Pakistan Train Hijack News: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के क्वेटा से पेशावर जाने के दौरान अज्ञात हमलावरों ने माच के पहाड़ी इलाके में ट्रेन पर चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में ट्रेन का चालक घायल हो गया, जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
टनल नंबर-8 के पास हुई ट्रेन हाईजैकये हमला सोमवार (10 मार्च, 2025) को सुबह उस वक्त हुआ, जब ट्रेन गुडालार और पीरू कोनेरी इलाकों से गुजर रही थी. बीएलए के मुताबिक, एक सुरंग के पास उसके लड़ाकों ने ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ा दिया, जिस कारण चालक को ट्रेन रोकनी पड़ी. हथियार बंद हमलावरों ने ट्रेन को बोलन में टनल नंबर-8 के पास रोक दिया. गाड़ी जैसे ही सुरंग में रुकी, बलोच आर्मी के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया गया.
बीएलए लड़ाकों ने पाक के 6 जवानों को मार गिरायाएक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक, बंदूकधारियों ने माच के पहाड़ी इलाके में ट्रेन को जबरन रुकवाया, जहां यात्रियों को बंधक बना लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन के रुकने के बाद भी इलाके में लगातार गोलीबारी होती रही. बीएलए का दावा है कि ट्रेन हाईजैक करने के दौरान उन्होंने 6 जवानों को मार गिराया.
आसान नहीं है पाक सेना का ऑपरेशनसुरक्षा बलों ने कथित तौर पर पहाड़ी इलाके माच के आस-पास के क्षेत्र को घेर लिया है. पहाड़ी इलाका होने के कारण माच में पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन कर पाना आसान नहीं है. अधिकारियों ने ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त काफिले तैनात किए हैं.
हाईजैक में बीएलए की स्पेशल यूनिट शामिलट्रेन को हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से अगर कोई भी सैन्य कार्रवाई की जाती है तो वो सभी बंधकों को मार देंगे. बलूच लिबरेशन आर्मी का कहना है कि उसकी स्पेशल यूनिट मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड द्वारा इस हाईजैक को अंजाम दिया गया है.
ट्रेन में कितने लोग सवारट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बीएलए के लड़ाकों ने बंधक बनाए हुए कुछ लोगों को छोड़ दिया है. छोड़े गए यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बलोच नागरिक हैं. वहीं, 100 से ज्यादा पाकिस्तानी जवान और पंजाबी नागरिक अभी भी बंधक हैं.
ये भी पढ़ें: