Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक मामले के बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और पाकिस्तानी सेना के बीच सोमवार (10 मार्च) से शुरू हुई गोलीबारी अब भी जारी है. इस बात का खुलासा खुद बलूच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जियांद बलूच ने एक बयान जारी किया है. जियांद बलूच ने पाकिस्तान सेना की ओर से गोलीबारी खत्म होने और बलूच लड़ाकों के भागने की घोषणा को झूठा और अपनी हार छिपाने की कोशिश करार दिया है.  

BLA के प्रवक्ता जियांद बलूच ने बयान में कहा, “पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के प्रवक्ता की ओर से किए गए सभी दावे उनकी झूठ और हार को छिपाने की सिर्फ एक नाकाम कोशिश है. क्योंकि सच यह है कि अभी भी कई मोर्चों पर युद्ध जारी है और इसमें हमारा दुश्मन अपने सैनिकों की जानमाल के भारी नुकसान का सामना कर रहा है. पाकिस्तान की हमलावर सेना न तो युद्धभूमि में अब तक जीत हासिल कर पाई है और न हीं अपने बंधक सैनिकों का बचाने में कामयाब हो पाई है.

हमने बंधकों को खुद किया रिहा, पाकिस्तानी सेना ने नहीं बचाया

जियांद बलूच ने बंधकों को लेकर कहा, “जाफर एक्सप्रेस के जिन बंधक यात्रियों को बचाकर रिहा करने का दावा पाकिस्तानी सरकार और इसकी प्रोपगेंडा मशीनरी कर रही है, असल में उन्हें बलोच लिबरेशन आर्मी ने अपनी युद्ध नीतियों और अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत रिहा किया है. वहीं, पाकिस्तानी सेना इस युद्ध में अपनी हार को छिपाने के लिए प्रोपगेंडा का सहारा ले रही है, जबकि उसके सैनिकों को बंधक के तौर पर ही छोड़ दिया है.”

सभी मोर्चों पर चल रहा भीषण युद्ध

वर्तमान में युद्ध पूरे तेजी के साथ जारी है और आजादी के लड़ाके दुश्मन को हर मोर्चे पर पीछे धकेल रहे हैं. लड़ाई के मैदान में हार चुके सैनिक अब स्थानीय बलूच नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं, ताकि वे निहत्थे नागरिकों को मारकर अपनी सेना की नाकामी का बदला ले सकें.

जियांद ने आगे कहा, “BLA ने इस हाईजैक के जरिए पाकिस्तान को युद्धबंदियों के मामले को गंभीरता से लेने और सभी बंधकों की अदला-बदली करने के लिए एक मौका दिया था. हालांकि, अपने सैनिकों की जान बचाने के बजाए हमलावर सेना अब तक युद्ध में हीं फंसी है और अब जब उसने अपने सैनिकों को बंधक के तौर पर छोड़ ही दिया है तो ऐसे में अब इन सबके मौत की जिम्मेदारी भी उसी पर होगी.”

BLA ने पाकिस्तान को दी चुनौती

BLA के प्रवक्ता ने कहा, “बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान को यह चैलेंज करती है कि वो जमीन पर अपनी सच्चाई को कबूल करे. अगर हमलावर सेना अपनी जीत का दावा करती है, तो वह स्वतंत्र पत्रकारों और निष्पक्ष सोर्स को युद्ध् क्षेत्र में जाने की अनुमति दे दे, जिससे दुनिया को पाकिस्तानी सेना के नुकसान की असलियत पता चल जाएगी.” अब यह जंग पाकिस्तान के कंट्रोल से काफी बाहर जा चुका है और हर मोर्चे पर दुश्मन का हार तय है.

यह भी पढ़ेंः ताइवान में बढ़े रहे चीनी जासूसी के मामले, सरकार ने निपटने के लिए अपनाया ये पुराना पैतरा