Jaffar Express Train : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया है. इस हमले में 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया, जिनमें पाकिस्तानी सेना, आईएसआई, पुलिस और एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) के कर्मी शामिल हैं.

हमलावरों ने ट्रेन ड्राइवर को भी गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान से गुजर रही इस ट्रेन पर भारी गोलीबारी की गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

बलूचिस्तान से पेशावर जा रही थी ट्रेनडॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेन बलूचिस्तान के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जब उस पर हमला हुआ. पाकिस्तान रेलवे ने हाल ही में डेढ़ महीने के निलंबन के बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया था.

100 से अधिक बंधक, सेना और ISI कर्मी शामिलBLA के आतंकवादियों ने 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया है, जिनमें सेना और ISI के कर्मचारी भी शामिल हैं. BLA के बयान के अनुसार, "बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सक्रिय-ड्यूटी कर्मचारी शामिल हैं, जो छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई भी सैन्य कार्रवाई की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा." इसके अलावा, महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को आतंकवादियों ने रिहा कर दिया, जिससे यह साफ हो गया कि बंधक बनाए गए लोग मुख्य रूप से पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मी हैं.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली हमले की जिम्मेदारीबलूच लिबरेशन आर्मी (BLA), जो कि एक अलगाववादी आतंकवादी संगठन है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह संगठन बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग करता है. BLA पहले भी पाकिस्तानी सेना, सरकार और चीन के प्रोजेक्ट्स को निशाना बना चुका है. यह हमला पाकिस्तानी सेना के खिलाफ BLA के संघर्ष का एक और उदाहरण माना जा रहा है.

पाकिस्तानी सरकार और सेना का रिएक्शनबलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सेना को बंधकों की रिहाई के लिए रणनीति बनाने को कहा गया है. सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, "स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही इस संकट को सुलझाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया जाएगा." इसके साथ ही, क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और सभी मेडिकल स्टाफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

विशेषज्ञों के अनुसार, यह BLA का अब तक का सबसे बड़ा और संगठित हमला माना जा रहा है. इससे पहले BLA ने चीनी नागरिकों, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों और सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया था, लेकिन पूरी ट्रेन को हाइजैक करना और 100 से अधिक बंधक बनाना पहले कभी नहीं देखा गया. पाकिस्तान पहले से आर्थिक संकट और आंतरिक अस्थिरता से जूझ रहा है, ऐसे में यह हमला सरकार और सेना के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकता है.

ये भी पढ़ें: 'अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, तालिबान सरकार के साथ चर्चा की', UNSC में बोला भारत