Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में अलगाववादी उग्रवादियों ने मंगलवार को सैकड़ों यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी की. जाफर एक्सप्रेस की नौ बोगियों में लगभग 400 यात्री सवार थे. यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हमले एक ट्रेन चालक घायल हो गया.
उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है. बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए. उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों में सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं.
आइये जानते हैं कि इसको लेकर 10 बड़े अपडेट
- सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 104 यात्रियों को छुड़ा लिया और 13 आतंकवादियों को मार गिराया है.
- अधिकारियों के मुताबिक, नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी तभी मंगलवार सुबह गुदलार और पीरू कोनेरी इलाकों के बीच उस पर गोलीबारी की गई. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अब तक सुरक्षा बलों ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया है और 104 यात्रियों को छुड़ा लिया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है.
- सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के कब्जे से 104 बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया है, जिनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं.
- शाहिद रिंद ने बताया कि करीब 400 यात्री अभी भी ट्रेन में ही हैं, जो सुरंग के अंदर है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिंद ने कहा कि पेशावर जाने वाली यात्री ट्रेन पर भीषण गोलीबारी की खबरों के बीच बचाव दल को मौके पर भेजा गया है.
- पाकिस्तान रेलवे ने क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आपातकालीन डेस्क स्थापित किया है क्योंकि चिंतित रिश्तेदार अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंच रहे हैं.
- आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है और घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
- सुरक्षा बलों ने बताया कि बंधकों को छुड़ाने और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को निशाना बनाने के लिए अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं.
- रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, 'यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता.'
- बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी करते हुए उसके कब्जे से 214 बंधकों के बदले बलूच राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की है.
- समूह ने एक बयान में कहा,'बीएलए ने पिछले आठ घंटों से ट्रेन और सभी बंधकों पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा है. युद्ध के नियमों के तहत, इन 214 बंधकों को युद्ध बंदी माना जाता है और बीएलए कैदियों की अदला-बदली के लिए तैयार है.'
(इनपुट पीटीआई के साथ)