भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच ढाका से आई एक तस्वीर को लेकर पाकिस्तान में बयानबाज़ी तेज हो गई है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से हाथ मिलाने के बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने इसे लेकर सार्वजनिक रूप से शेखी बघारी है. सादिक ने दावा किया है कि ढाका में हुई इस मुलाकात के दौरान जयशंकर खुद चलकर उनके पास आए थे.

Continues below advertisement

खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के दौरान मुलाकातएस जयशंकर और अयाज सादिक दोनों ही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे थे. इसी दौरान बुधवार को दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. मई में हुए सैन्य टकराव के बाद यह भारत-पाक के बड़े नेताओं की पहली सार्वजनिक मुलाकात मानी जा रही है.

पाक मीडिया ने किया बड़ा दावापाकिस्तान के जियो टीवी से बातचीत में अयाज सादिक ने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल जयशंकर के नेतृत्व में संसद के वेटिंग रूम में पहुंचा था और जयशंकर ने खुद आकर उनसे मुलाकात की. सादिक के मुताबिक, उस समय वेटिंग रूम में पाकिस्तान के अलावा मालदीव, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के अधिकारी पहले से मौजूद थे. जयशंकर ने अंदर आते ही सभी प्रतिनिधियों से अभिवादन किया.

Continues below advertisement

क्या कहा सादिक ने?अयाज सादिक ने बताया कि जयशंकर ने सभी से मिलने के बाद उनके पास आकर हाथ मिलाया. उस समय वह पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से बात कर रहे थे. सादिक के मुताबिक, जब वह अपना परिचय देने लगे तो जयशंकर ने कहा, 'मैं आपको पहचानता हूं, परिचय की जरूरत नहीं है.'

छुपकर नहीं, कैमरों के सामने हुई मुलाकातपाक स्पीकर ने यह भी कहा कि जयशंकर छुपकर उनसे मिलने नहीं आए थे. उनके साथ कैमरे थे और उन्हें अच्छी तरह पता था कि यह बातचीत रिकॉर्ड होगी और मीडिया में दिखाई जाएगी. सादिक ने दावा किया कि जयशंकर इस पल की अहमियत और उसके राजनीतिक असर को अच्छी तरह समझते थे.