ऑपरेशन सिंदूर के डर के साए में जी रहे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की शाहीन मिसाइल का टेस्ट फेल हो गया है. इस पूरे हफ्ते (16-23 जुलाई) के बीच पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को युद्धाभ्यास और मिसाइल टेस्ट के लिए बंद रखा है. इसके लिए पाकिस्तान ने नोटम भी जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण सफल नहीं हुआ. परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम, शाही-3 मिसाइल को पाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान से लॉन्च किया था, लेकिन चंद मिनटों में ही मिसाइल डेरा बुग्ती में एक रिहायशी इलाके के बेहद करीब जाकर गिर गई. हालांकि, इस परीक्षण से किसी तरह के जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है. इस मिसाइल टेस्टिंग ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

मिसाइल टेस्ट को लेकर बलोच समुदाय ने जताया गुस्सा

मिसाइल टेस्ट को लेकर बलोच समुदाय गुस्से में है. बलोच समुदाय के नेता मीर यार बलोच ने पाकिस्तान की सेना और सरकार को इस टेस्ट के जरिए कटघरे में खड़ा कर दिया है. मीर यार के मुताबिक, रिहायशी इलाकों के करीब मिसाइल टेस्ट करके पाकिस्तानी सरकार बलोच जनता को रिहायशी इलाकों से भगाना चाहती है.

अमेरिका की घोषणा के बाद सकते में पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की सेना लगातार एक्सरसाइज या फिर मिसाइल टेस्ट कर रही है. पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फोर्स) को अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने के बाद से ही पाकिस्तान सकते में है. क्योंकि अमेरिका ने टीआरएफ को लश्कर का ही फ्रंट (और प्रॉक्सी) घोषित कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान को डर है कि भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च न कर दे. यही वजह है कि पाकिस्तान ने एयर एक्सरसाइज के साथ-साथ मिसाइल टेस्ट भी कर रहा है.

पाकिस्तान ने सेंट्रल सेक्टर के एयर स्पेस को हफ्ते भर के लिए किया बंद

पाकिस्तान ने अपने सेंट्रल सेक्टर में 16-23 जुलाई तक एयर-स्पेस को पूरी तरह बंद कर रखा है. वहीं, दक्षिणी पाकिस्तानी की एयर-स्पेस 22-23 जुलाई को बंद रहेगी. इस बाबत पाकिस्तान ने नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन जारी किया है.

पिछले हफ्ते ही चीन के कार्गो विमानों को पाकिस्तान में देखा गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान को नए हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम सप्लाई किए हैं. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर (6-10 मई) के दौरान, भारत ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और एयरबेस तबाह करने के साथ ही बड़े पैमाने पर रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया था. चीन से मिली एचक्यू-9 और एलक्यू-80 मिसाइल सिस्टम पर भारत ने एंटी-रेडिएशन ड्रोन से अटैक किया था.

पहलगाम हमले के बाद से भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद

हवाई युद्धाभ्यास और मिसाइल टेस्ट के अलावा बुधवार (23 जुलाई, 2025) को पाकिस्तान की नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में भी युद्धपोत की फायरिंग को लेकर नोटम जारी कर दिया. साथ ही पाकिस्तान ने 23 अगस्त तक पूरी एयर स्पेस को भारत के सिविल और मिलिट्री विमानों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है. पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र में नोटम जारी कर रखा है.

भारतीय वायुसेना 23 से 25 जुलाई तक करेगी एयर एक्सरसाइज

पाकिस्तान की मिलिट्री एक्सरसाइज का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने भी बुधवार (23 जुलाई, 2025) से तीन दिवसीय (23-25 जुलाई) एयर एक्सरसाइज शुरू कर दिया है. इस बाबत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से सटे जोधपुर और बाड़मेर की एयर-स्पेस को लेकर नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर दिया है.

SEAD और DEAD से जुड़ी ड्रिल का अभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना

जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के जोधपुर और बाड़मेर एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर, टोही विमान और ड्रोन इस एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस युद्धाभ्यास में दुश्मन के एयर डिफेंस प्रणाली को तबाह करने वाली सीड (SEAD) यानी सप्रेशन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस और डेड (DEAD) यानी डिस्ट्रक्शन ऑफ एनेमी एयर डिफेंस से जुड़ी ड्रिल का अभ्यास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः यूक्रेन ने खोया फ्रांस का मिराज 2000 फाइटर जेट, मिशन के दौरान हुआ हादसे का शिकार