पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते ने साउथ एशिया में शक्ति संतुलन बदलने का काम किया है. अब एक देश पर हमला दूसरे देश पर भी हमला मान लिया जाएगा. सऊदी जो हमेशा से अपने अकूत तेल भंडार के लिए जाना जाता है, वो अब अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा कर रहा है. ऐसे में ये जानना भी दिलचस्प हो जाता है कि दुनिया में इस खाड़ी देश की मिलिट्री कौन से नंबर पर है.  

Continues below advertisement

ग्लोबल फायर पावर 2025 की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 144 सैन्य देशों में सऊदी की सेना 24वें नंबर पर है. रक्षा के लिए कभी अमेरिका पर निर्भर रहने वाले सऊदी अरब की अब सूरत बदल चुकी है. अब इस इस्लामिक देश के पास ना सिर्फ विशाल सेना है बल्कि हथियारों का जखीरा भी है. पाकिस्तान के साथ हुए करार के बाद अब परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का भी रास्ता खुल गया है. अमेरिका से फाइटर जेट खरीदने के बाद सऊदी ने चीन के साथ भी रक्षा सहयोग बढ़ाया है.  

सऊदी के पास कितने सैनिक और कितने जहाज हैंसऊदी अरब की सेना की बात करें तो करीब साढ़े तीन करोड़ की आबादी वाले इस सुन्नी इस्लामिक मुल्क में 2.57 लाख एक्टिव सैनिक हैं, 1.5 लाख जवान पैरामिलिट्री में हैं. सऊदी एयरफोर्स की बात करें तो रॉयल सऊदी एयरफोर्स (RSAF) के पास 1,000 से ज्यादा विमान हैं. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के कई फाइटर जेट शामिल हैं. RSAF के पास 185 से अधिक हेलीकॉप्टर हैं.    खाड़ी की सबसे ताकतवर सेना सऊदी के पास22,860 से अधिक जवानों के साथ सऊदी की थल सेना अरब की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है. हाल ही में अमेरिका से 177 आधुनिक एम 10 9 ए 6 टैंक का ऑर्डर किया गया है. इसके अलावा 156 सीजर एसपीएच ट्रक पहले से ही नेशनल गार्ड्स के पास हैं. एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम भी सऊदी के पास है.

Continues below advertisement

सऊदी नौसेना के पास 62 युद्धपोतसऊदी की नौसेना अभी विकास के दौर में हैं. हालांकि तब भी उनके पास 62 युद्धपोत हैं, जिनमें ब्रिगेड, कारपेट्स और पेट्रोल शिप शामिल हैं. अमेरिका से 4 फ्रीडम क्लास मल्टीवॉर शिप के भी ऑर्डर दिए हैं.  

ये भी पढ़ें

भारतीय सेना ने रात के एक बजे ही क्यों किया पाकिस्तान पर हमला? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CDS अनिल चौहान का बड़ा खुलासा