पाकिस्तान भले ही इस समय पैसों की परेशानी से जूझ रहा हो, लेकिन वहां गधों का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब देश में गधों की संख्या 60 लाख के पार हो गई है.

पाकिस्तान का दोस्त देश चीन भी इसमें मदद कर रहा है. चीन में गधे के मांस की मांग बढ़ रही है और पाकिस्तान से मांस भेजा जा रहा है, लेकिन सिर्फ मांस ही नहीं, गधे की खाल से बना एक खास दवा वाला जिलेटिन- जिसे ई-जियाओ (e-jiao) कहा जाता है, भी चीन में बहुत पॉपुलर है. ये जिलेटिन चीनी दवाओं में इस्तेमाल होता है और बहुत कीमती माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार एजियाओ का थकान दूर करने, इम्यून सिस्टम में सुधार करने, ट्यूमर खत्म करे और एनीमिया दूर करने जैसे प्रभाव के लिए क्लीनिकों में उपयोग किया जाता है. 

पाकिस्तान में गधों की संख्या में भारी बढ़ोतरी

पाकिस्तान में गधों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. सांख्यिकी ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल के मुकाबले गधों की तादाद 1,09,000 बढ़कर कुल 60.8 लाख से अधिक हो गई है, जो इससे पहले लगभग 59 लाख थी. यह वृद्धि पाकिस्तान सरकार द्वारा गधों के उत्पादन क्षेत्र में किए गए निवेश का परिणाम है, जिससे इस जानवर की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

फरवरी में Geo News की रिपोर्ट में बताया गया था कि ग्वादर में एक बड़ा कसाईघर शुरू किया गया है, जो खासतौर पर चीन को गधों से जुड़े सामान भेजने के लिए बना है. इसमें गधे की हड्डियां, मांस और 'ई-जियाओ' शामिल हैं. ई-जियाओ एक दवाई में इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन होता है, जो गधे की खाल से बनता है और चीनी पारंपरिक दवाओं में काम आता है. 

करीब 59 लाख गधों की खाल की जरूरत

The Donkey Sanctuary नाम की संस्था, जो गधों की देखभाल के लिए काम करती है, उसने बताया कि इस कारोबार की बढ़ती मांग से गधों की संख्या पर दबाव बढ़ रहा है. अनुमान है कि ई-जियाओ की जरूरतों को पूरा करने के लिए करीब 59 लाख गधों की खाल चाहिए होगी.

एक चीनी रिपोर्ट में बताया गया कि ई-जियाओ का चीन के शानडोंग प्रांत में 3,000 साल पुराना इतिहास है. यानी ये दवाई हजारों सालों से इस्तेमाल हो रही है और आज भी इसकी मांग बहुत ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-

Imran Khan: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पीछे पड़े आसिम मुनीर! PAK के पूर्व पीएम ने किया चौंकाने वाला खुलासा, दे दिया सबूत