Operation Sindoor: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के आदेश पर संघीय मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने पाकिस्तान के शेखूपुरा और मुरीदके क्षेत्रों का दौरा किया. यह दौरा उस समय हुआ, जब भारत-पाक तनाव अपने चरम पर था. राणा तनवीर हुसैन ने क्षतिग्रस्त सरकारी जामिया उम्मुल कुरा मस्जिद का निरीक्षण किया, जो भारतीयन सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हमले में बर्बाद हो गया था.

इस मौके पर राणा तनवीर हुसैन ने घोषणा की कि मस्जिद का पुनर्निर्माण न केवल सरकार की प्राथमिकता है, बल्कि प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख अपने निजी खर्च पर इसे दोबारा बनवाने का वादा कर चुके हैं. इससे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान न केवल मस्जिदों की हिफाज़त कर रहा है, बल्कि इंसानियत का नमूना पेश कर रहा है. संघीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को स्पष्ट जीत दिलाई है. हमारे बाज़ों ने भारत के अहंकार को कुचल दिया है.  घायल नागरिकों से मुलाकात और सहायता का वादाराणा तनवीर हुसैन ने दौरे के दौरान घायल आतंकियों से भी मुलाकात की, जो भारतीय हमलों का शिकार हुए थे. उन्होंने घायलों को फूल और फल भेंट किए और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया. साथ ही, उन्होंने शहीदों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था, जिसमें 100 आतंकियों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. हालांकि पाकिस्तान दावा करता है कि भारत ने नागरिकों पर निशाना साधा है, जो बिलकुल गलत था. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद फुटेज भी जारी किए थे, जिसमें साफतौर पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था.

वैश्विक समर्थन और कश्मीर मुद्दाराणा तनवीर हुसैन ने यह दावा भी किया कि इजरायल को छोड़कर दुनिया भर के देश पाकिस्तान के रुख का समर्थन कर रहे हैं. अमेरिका की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मसले का समाधान केवल संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के लागू होने से ही संभव है.