Pakistan Gwadar Airport China: देश के खर्च चलाने के लिए पाकिस्तान की कंगाल सरकार दुनिया के कई देशों से खैरात मांग रही है. जिसकी वजह से हर तरफ पाकिस्तान की किरकिरी होती रही है. वहीं अब पाकिस्तान के जिगरी चीन ने ही दुनिया के सामने उसकी बेइज्जती कर दी है. पाकिस्तानी सरकार ग्वादर में बनाए गए एयरपोर्ट पर काफी गर्व कर रही थी और उसका जश्न मना रही थी.

अक्टूबर 2024 में उद्घाटन के बाद सोमवार (20 जनवरी) को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान इस नए एयरपोर्ट पर उतरा. यह इस नए बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ्लाइट थी. पाकिस्तान की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस एयरपोर्ट को चीन के साथ दोस्ती का प्रतीक बताया था. वहीं, चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तान के दावे की पोल खोलकर रख दी है.

ग्लोबल टाइम्स ने ग्वादर एयरपोर्ट को कहा चीन का दान

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “23 करोड़ डॉलर की लागत से बना यह ग्वादर एयरपोर्ट चीन की ओर से पाकिस्तान को ‘दान’ है.” उसने आगे कहा, “यह एयरपोर्ट सोमवार से आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया गया है. इसकी पहली उड़ान PIA503 पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की थी, जो कराची से आई थी.” वहीं, ग्लोबल टाइम्स ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के हवाले से कहा, “पाकिस्तान की सरकार और जनता इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट को बनाने पर चीन की सरकार की शुक्रगुजार है.”

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार (20 जनवरी) को कहा कि देश के बलूचिस्तान प्रांत में बना नया ग्वादर एयरपोर्ट चीन और पाकिस्तान के बीच मजबूत दोस्ती का शानदार उदाहरण है.”

ग्वादर एयरपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर घिरा चीन

ग्लोबल टाइम्स के ग्वादर एयरपोर्ट को चीन का दान बताने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उसकी काफी आलोचना हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे चीन का कर्ज का जाल बता रहे हैं. एक यूजर रियाज बलोज ने कहा, “ग्वादर एयरपोर्ट CPEC के उत्पीड़न का प्लान है. यह एयरपोर्ट पाकिस्तान चीन इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के तहत बनाया गया है, जो चीन के पैसे से बना है.”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए पूर्व पीएम इमरान खान ने मार्च 2019 में आधारशिला रखी थी. जिसका अक्टूबर 2024 में पीएम शहबाज शरीफ ने उद्घाटन किया था.

यह भी पढ़ेंः 1400 पुराने एलियन रिंग्स के पीछे क्या है रहस्य, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा