PM Modi Mother Passed Away: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर ट्वीट कर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. प्रधानमंत्री जी को मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं".

बता दें कि पीएम मोदी की मां की तबीयत बुधवार (28 दिसंबर) बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थीं. 

 

कई देश के नेताओं ने शोक व्यक्त कियादेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कई देश के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, भारत मे इजरायल के राजदूत रह चुके डैनियल कार्मोन और अब पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए अफसोस जाहिर की. मां के निधन के बाद देश के भी कई बड़े नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, शहजाद पूनावाला, और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.

शुक्रवार सुबह 3:30 बजे हुई मौतदरअसल मंगलवार 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को सांस फूलने की शिकायत हुई थी और कफ की भी शिकायत हुई थी. हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद सिटी स्कैन किया गया था. डॉक्टरों ने कल गुरुवार (29 दिसंबर) को हीराबेन मोदी के तबीयत में सुधार की बात कही थी, लेकिन आज शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह 3:30 बजे मौत हो गई.