पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार सुबह अर्धसैनिक बल (FC) के मुख्यालय पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही फायरिंग की आवाज आई, पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंच गए और इलाके को घेर लिया. वहीं, पेशावर के कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उन्होंने FC मुख्यालय की तरफ से बम धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई दी. तहरीक-ए-तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है.

Continues below advertisement

सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर हुआ हमला

जियो टीवी के मुताबिक, पेशावर में फेडरल कॉन्स्टेबलरी (FC) मुख्यालय पर सोमवार सुबह 8:10 बजे हमला हुआ. घटना के बाद सुनहरी मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया और पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में दो धमाके हुए और हमलावरों ने गोलियां चलाई, जिसके बाद अफरातफरी मच गई.

Continues below advertisement

पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को तुरंत कोर्डन ऑफ कर दिया. हमले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि मुख्यालय के गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने इस घटना का दावा किया है.

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी

पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा (KP) और बलूचिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले नवंबर 2022 में TTP ने सरकार के साथ शांति समझौता खत्म कर दिया था और सुरक्षा बलों, पुलिस और अन्य अधिकारियों पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. वहीं, सितंबर में खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में FC मुख्यालय पर हुए हमले को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया, जिसमें छह सैनिक शहीद और पांच आतंकवादी ढेर हुए थे.

ये भी पढ़ें-

'जितना चाहे लड़ें, लेकिन...', यूक्रेन पर ट्रंप की आखिरी चेतावनी! शांति प्रस्ताव ठुकराया तो खत्म हो जाएगी अमेरिकी सपोर्ट?