Pakistan Train Attack: बीते दिन मंगलवार (11 मार्च, 2025) को बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया और उसे हाईजैक कर लिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया गया कि ये ट्रेन पर हमले का वीडियो है. मामले पर पाकिस्तानी मीडिया ने फैक्ट चेक कर इसकी सच्चाई बताई है.
पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, शेयर किया गया ये वीडियो अप्रैल 2022 का है और मौजूदा हमले से इसका कोई लेना देना नहीं है. एक दिन पहले क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला किया और लगभग 200 सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग 400 यात्रियों को बंधक बना लिया गया.
बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें ट्रेन के ड्राइवर सहित कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. दूसरी ओर, सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है कि उन्होंने बंधकों को बचाने के लिए बोलन दर्रे के धादर इलाके में ऑपरेशन किया था, जिसमें कम से कम 16 हमलावर मारे गए.
एक्स पर शेयर किया गया ट्रेन पर हमले का वीडियो
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक पहाड़ी इलाके के पास ट्रेन पर हमला और विस्फोट होते दिखाया गया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक. क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलोच विद्रोहियों ने IED ब्लास्ट के बाद हाईजैक कर लिया. BLA के लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस को अपने कब्जे में लेने के बाद 182 लोगों को बंधक बना लिया है. 11 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं."
इस वीडियो को 6,54,000 से ज्यादा बार देखा गया और 2,100 बार शेयर किया गया. वीडियो के ऊपरी दाएं कोने में BLA का लोगो भी है.
पाकिस्तान ने बताया फर्जी है वीडियो
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दावे का फैक्ट चेक किया गया, क्योंकि ये तेजी से वायरल हो रहा है और हमले के विवरण और दृश्यों के बारे में जो बताया गया वो सही है भी या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि इसमें फैक्ट मिसिंग हैं क्योंकि इसमें ओपन विस्फोट दिखाया गया जबकि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला एक सुरंग के पास हुआ था. रिवर्स इमेज सर्च से 15 अप्रैल, 2022 की तारीख वाले एक एक्स पोस्ट में यही वीडियो मिला.
ये भी पढ़ें: ट्रेन हाईजैक: पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत, पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा