पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद हैं. उनकी बहन अलीमा खानम उनसे जेल में मिलने गईं थीं, लेकिन जब वो बाहर निकलकर आईं और मीडिया से बात कर रही थीं, इसी दौरान उन पर हमला किया गया. उनके ऊपर अंडे फेंके गए.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अंडा उनकी ठुड्डी से टकराकर उनके कपड़ों पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. एक महिला चिल्ला रही है, यह कौन है? और किसने किया ये? खानम. इस घटना से हैरान इमरान खान की बहन अलीमा खानम ने शांति से कहा कि कोई बात नहीं जाने दो.
अंडा फेंकने के आरोप में 2 महिलाएं गिरफ्तार
पुलिस ने अलीमा खानम पर अंडा फेंकने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ये महिलाएं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की समर्थक थीं और पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब न देने पर उन पर अंडा फेंका गया.
क्या है पूरा मामला?
पत्रकारों ने अलीमा खानम से उनसे पत्रकार तैय्यब बलूच के बारे में सवाल पूछे थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आरोप लगाने के बाद ट्रोल किया गया था. उन्होंने अलीमा से चंदे के पैसों से संपत्ति खरीदने के बारे में सवाल पूछे थे. बलूच ने यह भी दावा किया कि पीटीआई की टीम ने उनके खिलाफ अभियान चलाया था और उन्हें धमकियां भी मिली थीं.
पत्रकारों ने अलीमा से पूछा, "आपने सवाल का जवाब नहीं दिया, बल्कि तैय्यब बलूच को धमकी दी गई. क्या सवाल पूछना गुनाह है? क्या आप सिर्फ अपनी पसंद के सवालों का ही जवाब देती हैं?"
तोशाखाना मामले को लेकर इमरान खान पर गंभीर आरोप
इमरान खान पर तोशाखाना नाम के एक सरकारी विभाग में रखे उपहारों की अवैध रूप से खरीद-बिक्री करने का आरोप है. तोशाखाना में प्रधानमंत्रियों, राष्ट्रपतियों, मंत्रियों, सांसदों और अन्य सरकारी अधिकारियों को मिले उपहार रखे जाते हैं. इसे लेकर ही उन्हें 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (5 लाख डॉलर) से ज़्यादा मूल्य की उपहार वस्तुएं बेचने के लिए अगस्त 2023 में 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई.
खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना मामले की सुनवाई शुक्रवार को स्थगित कर दी गई और अब अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी.
ये भी पढ़ें
काशी-मथुरा पर मौलाना महमूद मदनी ने ऐसा क्या कह दिया कि बीजेपी हुई खुश, बोली- 'देर आए, दुरुस्त आए'