पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट जारी है. इस बीच इमरान खान की पार्टी के ही एक नेता ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इमरान खान की पार्टी के नेता और भंग हो चुकी नेशनल असेंबली के मेंबर आमिर लियाकत हुसैन ने बेहद ही चौकाने वाले खुलासे किए हैं. हुसैन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है कि इमरान खान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा को पद से हटाना चाहते थे. वीडियो में आमिर लियाकत हुसैन इमरान खान पर काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने साफ तौर से कहा कि- तुमने सेना में बगावत की कोशिश की. जनरल बाजवा को हटाने की कोशिश की. मैं गवाही देता हूं कि तुमने मुझे फोन कर कहा था कि वह पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल बाजवा को हटाने की योजना बना रहे हैं. ये बहुत बड़ी बात है जो मैं आज कह रहा हूं.
लियाकत हुसैन का सनसनीखेज खुलासा
आमिर लियाकत हुसैन ने आगे कहा कि मैं ऐसी कई चीजें जानता हूं. अगर मैं उन चीजों को उजागर करूंगा तो सर्वनाश हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान ने अपने खिलाफ विपक्ष के कदम के पीछे 'विदेशी' साजिश को साबित करने के लिए जो पत्र पेश किया है वह फर्जी है. हम में से कोई भी देशद्रोही नहीं है. लेकिन आपने हम सभी को देशद्रोही कहा. मैं वहां मतदान के लिए भी नहीं था. मैं अस्वस्थ था और जब मैं पहुंचा तो दरवाजे बंद थे. लेकिन अब मैं बनूंगा. पहले यह बताया गया था कि इमरान खान पेशावर के वर्तमान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के माध्यम से सेना के अंदर एक डिवीजन बनाने की कोशिश कर रहे थे.
इमरान ने विदेशी साजिश का लगाया था आरोप
गौरतलब है कि विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिसे नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने रद्द कर दिया था. जिसके बाद इमरान खान ने संसद को भंग करा दिया था. इमरान खान विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाते हुए अमेरिका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. इमरान खान ने ये भी कहा था कि उनकी हालिया मास्को यात्रा को लेकर अमेरिका नाराज था और पाकिस्तान को दरकिनार कर रहा था. वहीं जनरल बाजवा ने हाल ही में ये कहा था कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.
ये भी पढ़ें: