Pakistan Earthquake: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक भूकंप का झटका महसूस किया गया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक झटका शुक्रवार (30 मई) को दोपहर 1:37 मिनट में महसूस किया गया. इस वजह से हड़कंप मच गया. हालांकि, फिलहाल इसकी वजह से नुकसान से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

पाकिस्तान में इस हफ्ते ये चौथी बार है, जब धरती कांपी है. इससे पहले कल गुरुवार को ही  4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं मंगलवार (27 मई) को शाम 7:30 बजे पाकिस्तान के फैसलाबाद डिवीजन में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. पिछले महीने भी देश में कई भूकंप आए हैं, जो एक के बाद एक आए हैं.मई महीने में देश में आया यह चौथा भूकंप है. इन घटनाओं के दौरान किसी तरह के नुकसान या चोट की खबर नहीं है.

पाकिस्तान में भूंकप का सिलसिलापाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 12 मई को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (NSMC) के अनुसार, क्वेटा और आस-पास के इलाकों में 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पाकिस्तान दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है, जिसमें कई प्रमुख भूगर्भीय दोष रेखाएं हैं. नतीजतन, पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते रहते हैं और विनाशकारी भी हो सकते हैं.

क्यों आते है पाकिस्तान में भूकंप के झटकेपाकिस्तान उन देशों में से एक है जो हिमालयन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव क्षेत्र में आता है। यहां कई गंभीर फॉल्ट लाइंस (जैसे बलूचिस्तान फॉल्ट ज़ोन, कराकोरम फॉल्ट) मौजूद हैं. इन क्षेत्रों में धरती की टेक्टोनिक गतिविधियां अधिक होती हैं, जिससे अक्सर भूकंप आते हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में साल 2005 में  7.6 तीव्रता की भूकंप आई थी, जिसमें 80,000 से अधिक मौतें हुई थी. साल 2013 में 7.7 तीव्रता का भूंकप आया था, जिसमें सैकड़ों मौतें हुई थी. आपदा प्रबंधन और चुनौतियांपाकिस्तान में आपदा प्रबंधन प्रणाली (NDMA) को हर साल नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. भूकंप जैसी आपदाएं तब और खतरनाक हो जाती हैं जब इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर, सुविधाएं सीमित और जानकारी का अभाव हो.