भारत और पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई 2025 तक चले संघर्ष के बाद पाकिस्तान सरकार और सेना ने 14 अगस्त को अपने सैनिकों को मेडल देकर जीत का जश्न मनाया. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत का मुकाबला मजबूती से किया, लेकिन पाकिस्तान के ही लोग इन दावों को झूठा बता रहे हैं.

Continues below advertisement

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के करीबी नजम सेठी ने समा टीवी पर एक कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी सामने आई है कि हमारे पास एयर डिफेंस सिस्टम ही नहीं है. भारत ने दनादन मिसाइलें दागीं और हमारी सेना उन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही. उनकी मिसाइलें हमारे एयर बेस तक आराम से पहुंचीं. उन्होंने भारत के S-400 और एडवांस डिफेंस टक्नीक का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसी क्षमता बिल्कुल नहीं है. बता दें कि भारत की मिसाइल ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस  HQ-9 को तबाह कर दिया था, जिसे चीन ने दिया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसेठी के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें वे साफ कहते हैं कि पाकिस्तान की सेना भारत को कोई बड़ा जवाबी हमला नहीं कर सकी. यही कारण है कि पाकिस्तान के जीत के दावे अब सवालों के घेरे में हैं. वीडियो को अन्टोल्ड पाकिस्तान ने पोस्ट किया है. 

परमाणु हथियारों की चेतावनीनजम सेठी ने यह भी कहा कि अगर भारत ने लाहौर में घुसपैठ की, कराची बंदरगाह पर कब्जा किया या सिंधु जल संधि तोड़कर पानी रोक दिया तो पाकिस्तान परमाणु हथियार चलाने से पीछे नहीं हटेगा. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी जनरल आसिम मुनीर ने भी अमेरिका में भारत के खिलाफ न्यूक्लियर मिसाइल इस्तेमाल करने की धमकी दे चुके हैं.

भारत की बढ़त और पाकिस्तान की चिंताविशेषज्ञों का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने स्पष्ट रूप से सामरिक बढ़त हासिल की है. पाकिस्तान के पास न तो पर्याप्त एयर डिफेंस सिस्टम है और न ही मिसाइल इंटरसेप्शन की तकनीक. इस वजह से पाकिस्तान की सुरक्षा कमजोर पड़ रही है और यही असुरक्षा उसे बार-बार परमाणु हथियारों की धमकी देने को मजबूर कर रही है.

ये भी पढ़ें: युद्ध खत्म करने को लेकर पुतिन ने रखी जेलेंस्की के सामने शर्त, कहा- हम छोड़ देंगे यूक्रेन की जमीन, लेकिन...