पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अजीब दावा, बोले- 'हमने IPL की लाइटें बंद कर दीं...', खुद ही उड़वाया मजाक
Pakistan Defence Minister IPL Claim: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में दावा किया कि भारत-पाक तनाव के दौरान पाकिस्तानी साइबर एक्सपर्ट्स ने आईपीएल में स्टेडियम की लाइटें बंद कर दीं.

Khawaja Asif Viral IPL Statement: पाकिस्तान के नेता अक्सर अजीब दावे कर सुर्खियों में रहते हैं. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव था, तब हमारे साइबर एक्सपर्ट्स ने आईपीएल के दौरान स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी थीं, डैम के गेट बंद कर दिए और पानी छोड़ दिया. उन्होंने ये भी कहा कि ये सब हमारे 'बच्चों' यानी साइबर वॉरियर्स ने किया.
धर्मशाला में मैच के दौरान बंद हुई थीं लाइटें
उनका इशारा उस घटना की तरफ था जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान 11वें ओवर में फ्लडलाइट्स बंद कर दी गई थीं. दरअसल, तब ड्रोन हमले का अलर्ट था, इसलिए सुरक्षा कारणों से स्टेडियम खाली कराया गया और मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन ख्वाजा आसिफ ने इसे साइबर अटैक की कामयाबी बता दिया.
सोशल मीडिया पर उड़ा ख्वाजा आसिफ का मजाक
आसिफ के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है. एक यूजर ने कहा कि उन्हें कपिल शर्मा शो में भेज देना चाहिए तो एक और यूजर ने लिखा, 'इतना भी झूठ ठीक नहीं है.'
"Our cyber warriors hacked stadium floodlights during IPL & Indian Dam gates"
— BALA (@erbmjha) June 14, 2025
TECHNOLOGIA 💀😂 pic.twitter.com/vljyM4bcGM
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराया सीजफायर
बता दें कि ख्वाजा आसिफ वही मंत्री हैं, जिन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर की अपील की थी. तब भारत ने POK और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























