पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर चीन तिलमिला जाएगा. पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान सबसे ज्यादा हथियार चीन से खरीदता है और मई में भारत के साथ सैन्य संघर्ष में भी उसने इनका इस्तेमाल किया था, लेकिन आसिम मुनीर का दावा है कि उस दौरान जो टेक्नोलॉजी पाकिस्तानी वायुसेना ने इस्तेमाल की, उसमें से 90 प्रतिशत स्वदेशी थी.

Continues below advertisement

लीबिया के सैन्य अफसरों के सामने वह अपनी सेना की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए और उन्होंने लीबिया से कहा है कि उसे हथियारों के लिए पश्चिमी देशों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है, पाकिस्तान उनके लिए मौजूद है. उन्होंने झूठा दावा किया और कहा कि चार दिन के संघर्ष में पाकिस्तानी सेना की टेक्नोलॉजी की ताकत पूरी दुनिया ने देखी कि कैसे भारत के राफेल, मिराज, मिग-29 जैसे एयरक्राफ्ट को मार गिराया.

आसिम मुनीर ने कहा, 'हमारे मजहब ने मुस्लिमों को ज्यादा से ज्यादा ताकत इकठ्ठा करने का निर्देश दिया है... हमें अपने दुश्मनों के दिल में टेरर फैलाना है.' आसिम  मुनीर ने माना कि अभी हमारे पास ताकत नहीं है, बल्कि पश्चिमी देशों के हाथ में है. मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान ने चीनी और तुर्किए के हथियारों का इस्तेमाल किया था, लेकिन लीबिया के अधिकारियों के सामने आसिम मुनीर ने एक बार भी चीन या तुर्किए का नाम नहीं लिया बल्कि चीनी टेक्नोलॉजी को भी अपना बता दिया.

Continues below advertisement

लीबिया से पाकिस्तान ने की 4 अरब डॉलर की डिफेंस डीलरॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने लीबिया के साथ 4 अरब डॉलर की डिफेंस डील की है. आसिम मुनीर ने कहा, 'जब आप अपने दिल से डर निकाल देते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं और अलहमदुलिल्लाह पाकिस्तान ने बहुत पहले ही यह चीज समझ ली थी इसलिए हम कहते हैं कि जो हमने अभी तक टेक्नोलॉजी में  नहीं किया है, वो सब हम कर सकते हैं. भारत के साथ सैन्य संघर्ष में हमने अपनी टेक्नोलॉजी की ताकत पूरी दनिया को  दिखाई. अलहमदुलिल्लाह हमारी एयरफोर्स ने उस दौरान जो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की, वो 90 प्रतिशत स्वदेशी थी. अलहमदुलिल्लाह अल्लाह की कृपा से हमने राफेल, Su-30, Mig-29, मिराज-2000 और एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को नुकसान पहुंचाया था.'

लीबिया के साथ रिश्तों पर क्या बोले आसिम मुनीर?आसिम मुनीर ने लीबिया को पाकिस्तान से टेक्नोलॉजी लेने की सलाह दी और कहा कि आपको पाकिस्तान से जो भी टेक्नोलॉजी चाहिए, वो आपके लिए मौजूद रहेगी. आसिम मुनीर ने कहा कि लीबिया के साथ हमारे रिश्ते नए नहीं हैं, ये 60 के दशक से हैं. एयरफोर्स और नेवी से लेकर अन्य डिपार्टमेंट्स में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी लोग मौजूद हैं. हम अपने रिश्ते को वहीं लेकर जाएंगे, जिस स्तर पर पहले हुआ करते थे. 

आसिम मुनीर ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तानी कंपनियों को लीबिया में इन्वेस्ट करने के लिए कहेंगे और लीबिया के साथ जॉइंट वेंचर भी शुरू करेंगे. आसिम मुनीर ने लीबिया के फील्ड मार्शल सद्दाम की तारीफ करते हुए कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सद्दाम की लीडरशिप में लीबिया उन ऊंचाइयों को छुएगा, जहां वह पहले था और ऐसा बहुत जल्द होगा. आसिम मुनीर ने यह भी कहा कि एक भाई के तौर पर उनकी लीबिया को सलाह है कि आप अपनी सेनाओं को जितना हो सके उतना ज्यादा ताकतवर बनाइए.

 

यह भी पढ़ें:-‘न तो फ्री, न फेयर...’ भारत-न्यूजीलैंड FTA पर सियासी घमासान, न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री ने उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल