Bomb Blast In Pakistan: पाकिस्तान में गुरूवार को शिया मुसलमानों के धार्मिक जुलूस (Shiite Procession) को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी. पूर्वी पंजाब प्रांत के शहर बहावलनगर में यह विस्फोट हुआ.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि घटनास्थल पर कई घायल मदद मिलने के इंतजार में हैं.


शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावर शफकत (Khawar Shafqat) ने बम विस्फोट की पुष्टि की है. शफकत ने कहा कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस मुहाजिर कॉलोनी नामक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से देश के अन्य हिस्सों में निकाले जा रहे मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है.


इस बीच, अधिकारियों ने आशूरा (10 मोहर्रम) से एक दिन पहले देश भर में मोबाइल फोन सेवा को निलंबित कर दिया है. मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना है जिसकी 10 तारीख को आशूरा कहा जाता है, क्योंकि सातवीं शताब्दी में पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन को इसी दिन शहीद किया गया था जिसकी याद में यह मनाया जाता है. गौरतलब है कि सुन्नी बहुल पाकिस्तान में शिया अल्पसंख्यक हैं.


ये भी पढ़ें: 


अफगानिस्तान को लेकर चीन के विदेश मंत्री ने पाक के विदेश मंत्री को किया फोन | जानें दोनों में क्या बात हुई?


Exclusive: आखिर कितने भरोसे के लायक है तालिबान? पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर की जुबानी