Pakistan: पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवाद को पनाह देने के लिए चर्चा में रहता है. भारत समेत दुनिया भर के देश पाकिस्तान की हरकतों के कारण उससे दूरी बना चुके हैं. यही वजह है कि आर्थिक संकट में होने के बावजूद भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिल रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार नार्वे ने पाकिस्तान को खुद के लिए खतरा माना है.
दरअसल, नॉर्वेजियन पुलिस सुरक्षा सेवा (पीएसटी) की खतरे की आंकलन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, पाकिस्तान ने नॉर्वे के लिए खतरा पैदा कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अवैध तरीकों का इस्तेमाल कर नॉर्वे की संवेदनशील टेक्नोलॉजी को चुरा रहा है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान और पाकिस्तानी लोगों से सतर्क रहने, उनकी जांच करने और लगातार निगरानी बनाए रखने के सुझाव दिए गए हैं. बता दें कि नार्वे अपनी टेक्नोलॉजी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.
टेक्नोलॉजी चोरी कर सकता है पाकिस्तान
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने शोधकर्ताओं को नार्वे के शिक्षण एवं शोध संस्थानों में प्रवेश दिलाकर अवैध तरीके से संवेदनशील प्रौद्योगिकी हासिल कर सकता है. ऐसे में पाकिस्तान संवेदनशील प्रौद्योगिकी के प्रसार के मामले में खतरनाक साबित हो सकता है.
नियमों को तोड़ सकता है पाकिस्तान
शोधकर्ताओं को नार्वे के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने के अलावा दूसरा तरीका भी अपना सकता है. पाकिस्तान नार्वेजियन प्रौद्योगिकी प्राप्त करने के लिए नार्वेजियन निर्यात नियंत्रण नियमों को तोड़ कोशिश कर सकता है. बता दें कि नॉर्वे में बिना सरकारी अनुमति के संवेदनशील टेक्नोलॉजी किसी देश को नहीं बेची जा सकती है.
अवैध ढंग से यूरोप में दाखिल होते हैं पाकिस्तानी
गौरतलब है कि पाकिस्तान से हर साल हजारों लोग सही या गलत ढंग से यूरोप जाते हैं. इनमे वैध वीजा धारक सीधे फ्लाइट के जरिए यूरोप जाते हैं, जबकि अवैध तरीके से घुसने वाले लोग अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की के रास्ते यूरोप में प्रवेश करते हैं. ऐसे में पाकिस्तान को लेकर पहले भी कई देश चिंता जाहिर कर चुके हैं.