Pakistan Reaction on Ranveer allahbadia controversy: अश्लील कंटेट के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के मुद्दे पर पाकिस्तान में भी चर्चा हो रही है. पाकिस्तान में मशहूर यूट्यबर शोएब चौधरी ने इस मुद्दे पर आवाम से बात की. इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा है कि भारत ऐसे अश्लील कंटेट को लेकर सख्त है.

बता दें कि यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के नवीनतम एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने ऐसी अभद्र बातें कहीं थीं जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पूरे देश में उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी.

क्या कहा पाकिस्तानी शख्स ने

पाकिस्तानी शख्स को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि जहां बात कंटेंट की आती है, एजुकेशन की आती है तो भारत कभी समझौता नहीं करता है. अभी कुछ यूट्यूबर ने ऐसी वीडियो अपलोड की जो सही नहीं थे तो भारत सरकार ने बैन लगा दिया. उनके वीडियो हटवा दिए. हमारे यहां ऐसा नहीं होता. एक मौलाना साहब ने हाल ही में खबरों में बने रहने के लिए दीन का मजाक बनाया. वो भारतीय अदाकारा राखी सावंत से शादी की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान में कई यूट्यूबर अपनी फैमली के डांस वीडियो अपलोड करते हैं. ये हद है.

क्या है रणवीर इलाहाबादिया का मामलाबीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के कॉमेडी रियलिटी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछा था जो तेजी से वायरल हो गया और इसके लिए रणवीर इलाहाबादिया को काफी ट्रोल किया गया.

मामला इतना बढ़ गया था कि  उनके खिलाफ कई शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं विवाद को बढ़ता देख चल कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब YouTube से हटा दिया गया है.