चीन की सिनोफार्म से 1.2 मिलियन Covid Vaccine Doses खरीदेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान चीन की सिनोफार्म कंपनी से कोविड-19 वैक्सीन के 1.2 मिलियन डोजेज खरीदेगा. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी. कोविड-19 के टीके खरीदने के लिए 150 मिलियन डॉलर की मंजूरी. प्राइवेट सेक्टर भी कर सकते हैं खरीददारी.

नई दिल्ली पाकिस्तान चीन की सिनोफार्म कंपनी से कोविड-19 वैक्सीन के 1.2 मिलियन डोजेज खरीदेगा. गुरुवार को एक मंत्री ने बताया कि यह किसी दक्षिण एशियाई देश द्वारा वैक्सीन खरीदे जाने की पहली आधिकारिक पुष्टि है. क्योंकि, यह वैक्सीन संक्रमण की दूसरी लहर से मुकाबला करने में सक्षम है. चीन ने गुरुवार को सरकार समर्थित फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी सिनोफार्म के एक सहयोगी द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. जो सामान्य सार्वजनिक उपयोग के लिए इसका पहला अप्रूव्ड शॉट था.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
पाकिस्तान सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अपने एक ट्वीट में कहा कि कैबिनेट कमेटी ने शुरुआत में चीनी कंपनी सिनोफार्म से वैक्सीन की 1.2 मिलियन डोज खरीदने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन पहले फेज में 2021 की पहली तिमाही में फ्रंटलाइन वर्कर्स को मुफ्त में दी जाएगी.
कोविड-19 के टीके खरीदने के लिए 150 मिलियन डॉलर की मंजूरी
गौरतलब है कि पाकिस्तान इस महीने की शुरुआत में ही कोविड-19 के टीकों को खरीदने के लिए फंडिंग में 150 मिलियन डॉलर की मंजूरी दे चुका है. उनका शुरूआती लक्ष्य है, सबसे ज्यादा खतरे वाली 5 फीसदी आबादी को कवर करना. हालांकि, इसके लिए देश ने अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि वह कौन सी वैक्सीन खरीदेगा. यह तय करने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल सिफारिशों की एक सूची तैयार कर रहा है. पैनल ने कहा कि संभव है वैक्सीन एक से अधिक स्रोतों से खरीदी जाए.
प्राइवेट सेक्टर भी कर सकते हैं खरीददारी
गुरुवार को चौधरी फवाद हुसैन ने कहा है कि अगर कोविड-19 के टीकों को खरीदने के लिए फंडिंग में 150 मिलियन डॉलर की मंजूरी किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत वैक्सीन का आयात करना चाहता है, तो वह ऐसा करने के ले पूरी तरह स्वतंत्र है. 220 मिलियन की आबादी वाला यह देश संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में है. बीते बुधवार कोविड-19 से हुईं 58 मौतें मिलाकर अब तक हुई मौतों की कुल संख्या 10,000 के पार हो गयी है.
पाकिस्तान में भी परीक्षण जारी
इस दिन 2,475 नए संक्रमणों की भी पुष्टि की गयी, जो अब तक कुल मिलाकर 479,715 हो गए हैं. पाकिस्तान सरकार द्वारा संचालित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की अगुवाई में कैंसिनो बायोलॉजिक्स लोगों पर कोविड-19 वैक्सीन Ad5-nCoV के लिए तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल भी चला रहा है.
https://www.abplive.com/lifestyle/health/signs-and-symptoms-of-pneumonia-how-can-you-protect-yourself-from-disease-1702916
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















