Qamar Cheema On Nuclear Weapon: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात बन रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि कुछ बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल सकता है. इस बात की चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है कि भारत उनके देश पर हमला कर सकता है और अगर ऐसा होता है तो वो इसका जवाब परमाणु हथियार से देगा.
मामले पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा, “परमाणु हथियार को लेकर जो नीति है, उसके तहत जब भारत ने इसका परीक्षण कर लिया और बाद में कहा कि अगर उसके ऊपर हमला किया जाता है और वो केमिकल या बायलॉजिकल अटैक हुआ तो भारत का हक होगा कि वो इसका जवाब परमाणु बम से देगा. यहीं से परमाणु स्टाइक की बात निकलकर आती है.”
‘भारत कर रहा अपनी नीतियों मे बदलाव’
उन्होंने आगे कहा, “परमाणु हथियारे के इस्तेमाल को लेकर भारत की जो नीति है, उसमें भारत बदलाव कर रहा है. वो विश्व को बताना चाह रहा है कि ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ हम पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे. जिस तरह पाकिस्तान का कहना है कि हम पहले इस्तेमाल करेंगे, इसी तरह भारत भी इसमें बदलाव कर रहा है.”
‘भारत ने नो फर्स्ट यूज पॉलिसी को बदल दिया’
कमर चीमा कहते हैं, “16 अगस्त 2019 को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वो न्यूक्लियर वीपन को लेकर नो फर्स्ट यूज पॉलिसी को रिव्य किया जाएगा. अब ये बताया जाए कि क्या आपको लगता है कि वो अभी भी इसको रिव्यू कर रहे होंगे. उन्होंने रिव्यू कर लिया है. जब भी मौका आएगा तो भारत भी कह देगा कि अब हम नो फर्स्ट यूज से फर्स्ट यूज की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान क्विड प्रो क्वो प्लस की तरफ जाएगा.”
ये भी पढ़ें: सेना के निशाने पर जम्मू कश्मीर के ये 14 आतंकी, तलाश में एजेंसियां, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार