Pakistan Release Afghan Prisoners: पाकिस्तान की जेल में बंद 290 अफगान कैदियों को जल्द ही रिहा किया जाएगा. इस बात का दावा पाकिस्तान में तालिबान द्वारा नियुक्त महावाणिज्यदूत सैयद अब्दुल जबर ने किया है. इससे पहले पाकिस्तान में बंद 2,600 अफगान कैदियों में से लगभग 2,350 को रिहा कर दिया गया था, जो अफगान पहुंच चुके हैं. 


सैयद अब्दुल जबर ने कहा कि उम्मीद है कि अगले दो महीनों में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा और उनके लिए हमारे पास एक वकील है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में 28,000 से अधिक देश के नागरिक ईरान और पाकिस्तान से लौटे हैं. टोलोन्यूज के अनुसार, तालिबान की ओर से नियुक्त शरणार्थी और प्रत्यावर्तन विभाग के प्रवक्ता अब्दुल मुतालिब हक्कानी ने कहा कि अफगान कैदियों की समस्याओं से निपटने के लिए अटॉर्नी जनरल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. 


28,000 शरणार्थी लौट चुके हैं अफगान 


विभाग के प्रवक्ता अब्दुल मुतालिब हक्कानी ने कहा कि पिछले महीने लगभग 28,000 शरणार्थी ईरान और पाकिस्तान से देश लौटे हैं. उनमें से 5,000 सिर्फ पाकिस्तान से लौटे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के सिंध प्रांत की जेलों से बच्चों सहित 66 कैदियों को रिहा किया गया था. जिन्हें चमन के माध्यम से अफगानिस्तान स्थानांतरित किया गया था. इससे पहले जनवरी 2023 में पाकिस्तान ने 524 अफगान नागरिकों को रिहा किया था, जिन पर बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के प्रवेश करने का आरोप था. अधिकांश अफगान नागरिक चिकित्सा उपचार, काम और अभियोजन और सुरक्षा खतरों के कारण पलायन के लिए पड़ोसी पाकिस्तान चले जाते हैं. 


पाकिस्तान की जेल में एक और भारतीय कैदी की मौत 


पाकिस्तान की जेलों की हालत किसी से छुपी नहीं है. यही वजह है कि वहां से कैदियों की मौत की खबरें आती रहती है. ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान जेल में बंद एक और भारतीय कैदी की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक भारतीय मछुआरा अपनी सजा पूरी कर चुका था और उसे रिहाई का इंतजार था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.  पिछले 2 महीनों में ये इस तरह का चौथा मामला है. इससे पहले 4 अप्रैल को विपन कुमार, 6 मई को जुल्फिकार और 8 मई को सोमा देव नाम के मछुआरों की भी मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Pakistan: मुंबई हमले की साजिश रचने वाले आतंकी अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत, पाकिस्तान की जेल में था बंद