Operation Sindoor: पुर्तगाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने लिस्बन में अपने चांसरी भवन के बाहर पाकिस्तान समर्थित लोगों की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुकाबला करने के अपने संकल्प को भी दोहराया आया. लिस्बन में भारतीय दूतावास के सामने पाकिस्तान समर्थित लोगों की तरफ से ये विरोध प्रदर्शन किया गया. भारतीय अधिकारियों ने इस प्रदर्शन का दृढ़तापूर्वक जवाब दिया और कहा कि भारत ऐसे उकसावे से डरने वाला नहीं, 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी खत्म नहीं हुआ है. भारतीय दूतावास ने अपने 'एक्स' पोस्ट में पुर्तगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए धन्यवाद दिया.
पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने भी 'एक्स' के माध्यम से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “दूतावास के बाहर पाकिस्तान की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन का जवाब हमारी ओर से मौन, लेकिन मजबूत और दृढ़ संदेश के साथ दिया गया, ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है’."
पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य जवाबी कार्रवाई से जुड़ा है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह द्वारा किए गए हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने जोरदार जवाब दिया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके क्षेत्र में आतंकी ठिकानों और शिविरों पर सटीक हमले करते हुए उन्हें नष्ट कर दिया था. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.
पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के आसपास कड़ी सुरक्षापुर्तगाल में 'ऑपरेशन सिंदूर' आधारित कूटनीति भारत के उस संदेश को विश्व के सामने प्रदर्शित करती है, जिसमं वह सीमा पार आतंकवाद या धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा, चाहे वह हिंसक हमले हों या अंतरराष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन. भारतीय अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि राजनयिक मिशन उकसावे के सामने दृढ़ हैं और भारत की संप्रभुता और सम्मान की रक्षा में एकजुट है. पुर्तगाली अधिकारियों ने भारतीय दूतावास के आसपास कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की और विरोध के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने में पूरा सहयोग किया.