Continues below advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (19 सितंबर) को कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए दुनिया को यह संदेश दिया है कि हमारा प्रतिकार कितना मजबूत हो सकता है. उन्होंने कहा कि जिस समन्वय और साहस के साथ हमारी टीम ने काम किया, उसने साबित कर दिया कि जीत अब हमारे लिए कोई अपवाद नहीं बल्कि आदत बन चुकी है. यह आदत हमें हमेशा बनाए रखनी होगी.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से ही भारत को अपने पड़ोसियों के मामले में भाग्यशाली परिस्थितियां नहीं मिलीं. हमेशा चुनौतियां सामने आईं, लेकिन भारतवासियों की यही खासियत है कि हमने इन चुनौतियों को भाग्य मानकर स्वीकार नहीं किया, बल्कि कड़ी मेहनत और संकल्प से अपनी नियति खुद गढ़ी.

Continues below advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम की उस वीभत्स घटना को हम भूले नहीं हैं. जब भी वह घटना हमें याद आती है, तो दिल भारी हो जाता है. वहां जो हुआ, उसने हम सबको झकझोर दिया।. लेकिन वह घटना हमारे मनोबल को तोड़ नहीं पाई. हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी ने यह संकल्प लिया कि इस बार आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.

रक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात

रक्षा मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही एक राष्ट्र के रूप में भारत, अपने पड़ोसियों के मामले में इतना भाग्यशाली नहीं रहा है. हमेशा हमारे समक्ष किसी न किसी तरह से चुनौतियां आई हैं. लेकिन हम भारतवासियों की यही विशेषता है, कि हम इन चुनौतियों को प्रारब्ध मानकर नहीं बैठ गए. हमने मेहनत की और अपने प्रारब्ध का निर्माण, अपनी नियति का निर्माण खुद किया.

'65 की जंग में पाकिस्तान पर मिली जीत, टैंक बैटल और परमवीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) अब्दुल हमीद का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी युद्ध केवल बैटलफील्ड में नहीं लड़ा जाता, बल्कि युद्ध में जो विजय मिलती है, वह पूरे राष्ट्र के सामूहिक संकल्प का फल होता है. 1965 के उस कठिन समय में, जब चारों ओर अनिश्चितता और चुनौतियां थीं, तब (तत्कालीन प्रधानमंत्री) लाल बहादुर शास्त्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नेतृत्व में देश ने उन चुनौतियों का सामना किया. लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान, जय किसान का नारा दिया था.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 1965-युद्ध में मिली जीत की फर्जी पोस्ट एक्स पर शेयर की थी. लेकिन एक्स ने इस पोस्ट पर 'रीडर्स कॉन्टेक्सट'लगाकर पाकिस्तानी पीएम की बेइज्जती कर दी.

6-7 मई की रात भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर

6-7 मई की दरमियानी रात भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस अभियान में दुश्मनों को करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बेहतरीन रणनीति, साहस और समन्वय का प्रदर्शन किया. इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत का प्रतिकार न केवल त्वरित है बल्कि इतना सशक्त भी है कि दुश्मन को स्पष्ट संदेश जाए कि भारत की जीत अब अपवाद नहीं, बल्कि उसकी आदत बन चुकी है.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते खत्म कर लिए थे. यहां तक कि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले सिंधु नदी के पानी को भी रोक दिया था. इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को इस आतंकी घटना का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था और पीओके में मौजूद 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. 

ये भी पढ़ें-

आईफोन लेने के लिए हुई जमकर मार, लाइन में ही होने लगा बवाल, वीडियो आया सामने