India Strikes in Pakistan: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के इस कार्रवाई पर बौखलाया पाकिस्तान एक बार फिर परमाणु युद्ध की बात करने लगा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत-पाक तनाव की स्थिति में कभी भी परमाणु युद्ध छिड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु युद्ध की संभावना निश्चित रूप से मौजूद है.
कभी भी छिड़ सकता है न्यूक्लियर वॉर
जियो न्यूज को दिए इंटव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "अगर भारत हम पर युद्ध थोपता है और अगर ऐसे खतरे पैदा होते हैं, जिनसे तनाव बढ़ाता है तो कभी भी परमाणु युद्ध छिड़ सकता है. अगर भारत इस मामले को बढ़ाता है और युद्ध की संभावना बनती है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से परमाणु विकल्प का इस्तेमाल किए जाने के संकेत मिलते हैं तो इसकी जिम्मेदारी भारत पर होगी."
'पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का पूरा हक'
भारत की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक के बाद ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का पूरा हक है. उन्होंने कहा कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है तभी यह तनाव खत्म हो सकता है. भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के उन इलाकों को निशाना बनाया है, जहां आतंकियों का ठिकाना था. इसके बाद पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पाकिस्तान में सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है. देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं. इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.
भारतीय सेना ने इन आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह और सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावाई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया.