USA News: अमेरिका ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया है. USA ने पाकिस्तान के एक होटल को मिलने वाले करोड़ों डॉलर की डील को खत्म करने का फैसला किया है. न्यूयॉर्क सिटी ने पाकिस्तान के स्वामित्व वाले रूजवेल्ट होटल के साथ 220 मिलियन डॉलर (19 अरब रुपए) के लीज कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया.
ये होटल प्रवासियों के लिए शेल्टर की तरह काम आता था. यहां पर ऐसे लोगों को ठहराया जाता था,जो लोग अमेरिका में अवैध रूप से घुसकर यहां पर शरण चाहते थे. वहीं राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
मेयर एरिक एडम्स ने किया ऐलान
मेयर एरिक एडम्स पर संघीय प्रशासन और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)के समर्थक का दबाव बढ़ रहा था. इस दौरान उन्होंने फैसिलिटी को बंद करने की घोषणा की. जो बाइडेन प्रशासन ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद वो ट्रंप के करीब आ गए थे. इस होटल का प्रयोग इमरजेंसी शेल्टर के रूप में किया जाता था. यहां पर एक रात में रुकने की कीमत 200 डॉलर (17,362 रुपए) है. इसमें 1,025 कमरों में हजारों प्रवासियों को रखा गया था.
'अमेरिकी लोगों को होगा फायदा'
न्यूयॉर्क में हाल में ही बड़े पैमाने पर प्रवासियों की संख्या में कमी आई है. 2023 में यहां पर हर हफ्ते करीब 4000 प्रवासी आते थे, जो अब सिर्फ 350 रह गए हैं. मेयर एडम्स ने कहा कि इससे अमेरिकी करदाताओं के लाखों डॉलर बचेंगे. इस समझौते की वजह से अमेरिकी सरकार को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस समझौते को लेकर सबसे ज्यादा सवाल बिजनेसमैन और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने उठाए थे. उन्होंने इसे पैसों की बर्बादी बताया था.
विवेक रामास्वामी ने कही थी ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था. "अवैध प्रवासियों के लिए जिस होटल को करदाताओं के धन से चलाया जाता है, वह पाकिस्तानी सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मतलब है कि NYC करदाता प्रभावी रूप से हमारे अपने देश में अवैधों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार को भुगतान दे रही है. यह गलत है."
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के पास इस होटल का मालिकाना हक है. यह पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी है.