भारत में जिस तरह गणतंत्र दिवस के मौके पर नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी कुछ इसी तर्ज पर ट्रैक्टर रैली पाकिस्तान में निकाली जाएगी. पाकिस्तान में ट्रैक्टर रैली निकालेन का ऐलान बुधवार को किया गया है.

मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के करीबी गोपाल चावला ने इसका ऐलान बुधवार को किया. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान सीमा तक यह ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी.

गौरतलब है कि भारत में ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में कई जगहों पर भारी हिंसा हुई थी. आंदोलनकारी किसान लाल किला तक पहुंच गए थे. इस दौरान आंदोलनकारियों की तरफ से पुलिस पर हमले किए गए और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया. कई बसों में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद पुलिस ने नेताओं समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. इसके साथ ही, हिंसा के लिए उकसान के आरोप में दीप सिद्धू को भी गिरफ्तार किया गया.