Kim Jong-Un Looks: उत्तर कोरिया (North Korean) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong-Un) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, किम जोंग-उन हाल ही में अपने पार्टी कार्यक्रम में नजर आएं, जहां वे काफी दुबले-पतले दिखें. बताया जा रहा है कि उनका वजन काफी घट गया है. 


दुनिया के क्रूर तानाशाहों में शुमार किम जोंग उन अजीबो-गरीब नियम लागू करने के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही उन्होंने अपने पिता और देश के पूर्व शासक किम जोंग-इल की 10वीं बरसी पर 11 दिनों के लिए देश के लोगों पर हंसने, शराब पीने, पार्टी, शॉपिंग आदि पर पाबंदी लगा दी थी. 


44 पाउंड तक वजन किया है कम


उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बीते दिनों यानी 28 दिसंबर को एक तस्वीर शेयर की थी, जो उत्तर कोरिया की सत्‍तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमिटी की बैठक के दौरान की थी, जिसमें किम जोंग-उन काफी दुबले नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके चेहरे पर साफ बदलाव दिखा. किम जोंग-उन तस्वीर में पतले नजर आएं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका वजन कम से कम 20 किलोग्राम यानी 44 पाउंड कम हुआ है. वे इससे पहले भी अपने कम होते वजन को लेकर चर्चा में आए थे.


स्वास्थ्य को लेकर लगाई गई थीं अटकलें


किम जोंग-उन के वजन कम होने से हाल ही में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुनिया भर में अटकलें लगाई गई थीं. इसे लेकर अधिकारियों का ये भी दावा है कि किम पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं, पार्टी मीटिंग में किम जोंग-उन के नजर आने के बाद इन अटकलों पर भी विराम लग गया है. 


कम खाने के लिए नागरिकों से अपील


बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया में भोजन की कमी के चलते किम जोंग-उन ने खाने में कमी कर दी है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, किम जोंग-उन ने स्थिति सामान्य ना होने तक अपने नागरिकों से भी अपील की है कि वो कम खाना खाएं.


करीब 860,000 टन भोजन की कमी 


गौरतलब है कि अक्टूबर में किम जोंग-उन ने देश के नागरिकों से अपील की थी कि जब तक 2025 में उत्तर कोरिया, चीन के साथ फिर से सीमा को नहीं खोल देता, तब तक लोगों को कम खाना खाना होगा. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुमान लगाया था कि इस साल उत्तर कोरिया में करीब 860,000 टन भोजन की कमी है.


ये भी पढ़ें-


Omicron in India: Corona की स्पीड ने बढ़ाई टेंशन, 14 जिलों में 5-10% वीकली पॉजिटिविटी रेट, 33 दिन बाद 10 हजार से ज्यादा मामले


2-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin Vaccine है सुरक्षित और प्रभावी, ट्रायल में नतीजे आए सामने