UN On North Korea Nuclear Programs: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी मिसाइल परियोजनाओं (Missile Programs) और परमाणु हथियार कार्यक्रमों (Nuclear Programs) को तेजी से विकसित कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक गोपनीय रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया (North Korea) परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों की रेस को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है. कई प्रतिबंधों के बाद भी वो अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. 


प्रतिबंधों को बावजूद परमाणु हथियार विकसीत कर रहा किम जोंग


उत्तर कोरिया पर अपने मिसाइल टेस्ट (Missile Test) और परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर बड़े प्रतिबंध हैं. जिसमें कोयला, लोहा, सीसा, कपड़ा, समुद्री भोजन और अन्य उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध शामिल है. उत्तर कोरिया की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब है लेकिन वो मिसाइल टेस्ट और आधुनिक हथियारों को लगातार विकसीत कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के महीने में उत्तर कोरिया ने मध्यम और कम दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों का परीक्षण तेज किया इनमें बैलिस्टिक और गाइडेंस तकनीक पर आधारित मिसाइल भी शामिल हैं.


इस साल 7 मिसाइल टेस्ट कर चुका है उत्तर कोरिया


रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missiles) बुनियादी ढांचे का रखरखाव और विकास जारी रखा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से पहले भी कहा गया था उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए अपने परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों का आधुनिकीकरण किया. वह अपनी परियोजनाओं के लिए राजस्व बढ़ाने को लेकर साइबर हमलों (Cyber Attacks) के इस्तेमाल का भी सहारा लिया. बता दें कि इस साल जनवरी में सात मिसाइलों का परीक्षण किया. जिसमें 2017 के बाद से अपनी सबसे शक्तिशाली मिसाइल लॉन्च करना शामिल था. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कई बार संकेत भी दिया था कि वो परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षणों को फिर से शुरू कर सकता है.


ये भी पढ़ें:


Pakistan: कर्ज में लगातार डूबता जा रहा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना- पाक की विदेश नीति चीन पर निर्भर


Ukraine तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान, कभी भी हमला कर सकता है रूस, दी चेतावनी