5G Technology In India: देश में 5G सेवाएं (5G Service) शुरू हो चुकी हैं. कई राज्यों में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. देश में 5G सेवाओं के लॉन्च से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रकाश डाला. गुरुवार को अमेरिका (America) के वाशिंगटन स्थित जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में 5G तकनीक पूरी तरह से स्वदेशी है, जिसे कहीं और से आयात नहीं किया गया है और यह देश का अपना उत्पाद है. उन्होंने कहा, "कहानी अभी जनता तक नहीं पहुंची है. हमने अपने देश में जो 5G लॉन्च किया है, वह पूरी तरह से स्वदेशी है, स्टैंडअलोन है."


'भारत यह सर्विस दूसरे देशों को भी मुहैया करा सकता है'


उन्होंने कहा कि भारत अब अन्य देशों को 5जी तकनीक मुहैया करा सकता है, जो कोई भी इसे चाहता है. हमारा 5G कहीं और से आयात नहीं किया गया है और यह हमारा अपना उत्पाद है. इसका प्रसार बहुत तेजी से होता है. भारतीय वित्त मंत्री ने कहा कि 2024 के अंत तक देश के अधिकांश लोग इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे. हमें भारत की उपलब्धि पर बेहद गर्व है.


पीएम ने लॉन्च की 5G सेवाएं


गौरतलब है कि एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस महीने 5G सेवाओं की शुरुआत की. इस ऐतिहासिक अवसर पर उद्योग जगत के लीडर्स ने अपने विचार व्यक्त किए. देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के सामने एक-एक यूज केस का प्रदर्शन किया.


'130 करोड़ भारतीयों को मिला अद्भुत उपहार'


सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन वैश्विक हो सकता है, लेकिन इसके प्रभाव और निर्देश स्थानीय हैं. उन्होंने कहा, "आज 130 करोड़ भारतीयों को देश से और देश के दूरसंचार उद्योग से 5G के रूप में एक अद्भुत उपहार मिल रहा है. 5G देश में एक नए युग के दरवाजे पर दस्तक है. मैं इसके लिए हर भारतीय को बधाई देता हूं."


'भारत ने रचा नया इतिहास'


5G लॉन्च के एक और संदेश पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "नया भारत केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता नहीं रहेगा, बल्कि भारत उस तकनीक के विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा.  प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2जी, 3जी और 4जी प्रौद्योगिकियों के लिए अन्य देशों पर निर्भर है, लेकिन 5जी के साथ भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है.


ये भी पढ़ें- बीजेपी के बाद अब 'मिशन हिमाचल' में जुटी कांग्रेस, प्रियंका की आज सोलन में रैली, जानें क्या है पार्टी के सामने 5 चुनौतियां


ये भी पढ़ें- वर्ल्ड बैंक ने कहा- भारत ने गरीबों को लाभ पहुंचाने में डिजिटलीकरण का अच्छा लाभ उठाया, वैश्विक मंदी का भी किया जिक्र