न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान मामदानी ने बीबीसी जैसे बड़े मीडिया हाउस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीबीसी इजरायल-गाजा युद्ध पर रिपोर्टिंग करते समय दोहरा मापदंड अपनाता है. मामदानी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जब बात हौथी विद्रोहियों की होती है तो उन्हें ईरान समर्थित हौथी कहा जाता है और अस्पतालों को हमास-नियंत्रित बताया जाता है, लेकिन जब बात इजरायल की आती है तो BBC कभी अमेरिका समर्थित इजरायली सेना (IDF) या 'घोषित युद्ध अपराधी बेंजामिन नेतन्याहू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता.
इजरायल पर लगातार हमलावर हैं मामदानी
जोहरान मामदानी लंबे समय से इजरायल की सैन्य कार्रवाई को 'नरसंहार' करार देते रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी को उन कंपनियों से दूर करने की वकालत की है जो इजरायली बस्तियों में काम करती हैं. उन्होंने कहा कि वह इजरायल की आम नागरिकों पर हिंसा की निंदा करते हैं लेकिन नेतन्याहू के नेतृत्व में चल रही सैन्य कार्रवाई को गलत मानते हैं.
नेतन्याहू की गिरफ्तारी की बात
मामदानी ने यह भी कहा कि वह एंटी-सेमिटिज्म (यहूदी विरोध) के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने वादा किया कि यदि वह मेयर बने तो नफरत से जुड़े अपराधों के खिलाफ 800% तक बजट बढ़ाएंगे. इस बयान के दौरान उनके साथ ब्रैड लैन्डर भी मौजूद थे, जो न्यूयॉर्क के उच्च पद पर बैठे यहूदी अधिकारी और उनके चुनावी साथी हैं.
नफरत के खिलाफ सख्त रुख
मामदानी ने यह भी कहा कि वे यहूदी विरोध और नफरत फैलाने वाले अपराधों के खिलाफ हैं. अगर वे मेयर बने तो ऐसे मामलों से निपटने के लिए बजट 800% बढ़ाएंगे. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामदानी को 'कम्युनिस्ट पागल' कहा और कहा कि वे न्यूयॉर्क को बचाएंगे.
ये भी पढ़ें-