इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर एक बार फिर न्यूयॉर्क शहर से मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी का बड़ा बयान आया है. ममदानी ने कहा है कि अगर वो चुने जाते हैं तो न्यूयॉर्क शहर में घुसते ही नेतन्याहू को गिरफ्तार करवा देंगे.  

Continues below advertisement

द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ममदानी ने कहा, "यह एक ऐसा काम है जिसे मैं पूरा करना चाहता हूं." हालांकि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के अधिकार को मान्यता नहीं देता है और न ही उनके अधिकार को मान्यता देता है. ममदानी ने स्पष्ट किया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा जारी वारंट का सम्मान करेंगे और एयरपोर्ट पर पकड़ने के बाद उन्हें (नेतन्याहू) को गिरफ्तार करवा देंगे. ममदानी ने क्या कहा?

गिरफ्तारी वारंट में नेतन्याहू पर गाजा पट्टी में युद्ध अपराध और मानवता के विरुद्ध अपराध का आरोप लगाया गया है. ममदानी ने कहा, "मेरी इच्छा यह सुनिश्चित करने की है कि यह एक ऐसा शहर बने जो अंतरराष्ट्रीय कानून के लिए खड़ा हो."

Continues below advertisement

यहूदियों का दूसरा सबसे बड़ा घर है न्यूयॉर्क 

बता दें कि न्यूयॉर्क यहूदियों का दूसरा सबसे बड़ा घर है और अगर वह अपनी योजना पर अमल करते हैं तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा, खासकर तब जब उन्होंने "इंतिफादा का वैश्वीकरण करो" स्लोगन की निंदा करने से इनकार कर दिया, जो कि एक यहूदी-विरोधी नारा है. ये नारा फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान करता है. 

क्या नेतन्याहू की गिरफ्तारी संभव है?

इसके अलावा नेतन्याहू की गिरफ्तारी संघीय कानून का उल्लंघन हो सकती है और व्यावहारिक रूप से असंभव भी लगती है, क्योंकि नेतन्याहू की गिरफ्तारी के लिए शहर या राज्य के कानून का उल्लंघन होना ज़रूरी है. अगर उन पर कोई आपराधिक आरोप लगाया भी जाता है तो भी राष्ट्राध्यक्ष (प्रधानमंत्री) होने के नाते उन्हें छूट मिल जाएगी.

ममदानी ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसके नेतृत्व के लिए संघीय सरकार की ओर नहीं देख सकते. यह एक ऐसा क्षण है जब शहरों और राज्यों को यह दिखाना होगा कि अपने मूल्यों और अपने लोगों के लिए खड़े होना वास्तव में कैसा होता है.

ये भी पढ़ें

रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचे CJI गवई, बाघों के संरक्षण से जुड़े कानून में बदलाव का दिया सुझाव