New York Bans Puppy Mill: न्यूयॉर्क में पेट शॉप पर कुत्ते, बिल्ली और खरगोशों की बिक्री बैन पर लगा दिया गया है. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने गुरुवार (15 दिसंबर) को पपी मिल बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यहां अब पालतू जानवरों की दुकानों में बिल्लियों, कुत्तों और खरगोशों की बिक्री कानूनन अपराध होगा. हालांकि, नया कानून उन लोगों को प्रभावित नहीं करेगा जो अपने घर पर पैदा हुए जानवरों को बेचते हैं.

स्थानीय पालतू जानवरों के दुकानदारों के पास नए कानून का पालन करने के लिए 2024 तक का समय होगा. एक पपी मिल को आमतौर घरेलू जानवरों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए बनाया जाता है. इनमें जानवरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायतें सामने आती रहती हैं. 

पशुओं की मदद करेगा ये कानून

गवर्नर होचुल ने कहा कि पालतू जानवरों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से पशु कल्याण की रक्षा करने में मदद मिलेगी. होचुल ने कहा, "न्यूयॉर्क में कुत्ते, बिल्लियां और खरगोश प्यार करने वाले घरों और मानवीय उपचार के लायक हैं. पपी मिल को खत्म करना एक क्रूर उद्योग की बुराइयों पर दया की जीत का प्रतीक है. पपी मिल के तहत बेजुबान जानवरों की सेहत से खिलवाड़ करके उन्हें अपनी कमाई का जरिया बनाया जाता है." 

पपी मिल पर बैन की बड़ी वजह

ह्यूमेन सोसाइटी के अनुसार, संयुक्त राज्य भर में यूएसडीए-लाइसेंस प्राप्त पपी मिलों में केवल प्रजनन करने के लिए 2 लाख से अधिक कुत्तों को रखा जाता है. ह्यूमेन सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में हर साल बेचे जाने वाले 2 मिलियन पिल्लों को पपी मिलों में पैदा किया जाता है. इस कानून को इसी कारण से लाया गया है, ताकि इस तरह की पपी मिलों को खत्म किया जा सके. 

न्यूयॉर्क से पहले यहां बैन है पपी मिल 

पपी मिलों पर प्रतिबंध लगाने वाला न्यूयॉर्क पहला राज्य नहीं है. 2017 में कैलिफोर्निया इस कानून को पारित करने वाला पहला राज्य बना था. मैरीलैंड ने भी 2020 में इस कानून को पारित किया था, इसके बाद 2021 में इलिनोइस ने इसे लागू किया था. न्यूयॉर्क में पालतू जानवरों की हिमायत करने वाले समूह काफी पहले से इसकी मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जानवरों को दुकानों में भेजने से पहले अमानवीय परिस्थितियों में पाला जाता है.

ये भी पढ़ें-श्रीलंका-पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश की इकोनॉमी खस्ता क्यों हुई?