(Source: ECI | ABP NEWS)
Nepal Protest: Gen-Z ने जला डाला नेपाल! राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के आवास समेत इन मंत्रियों के घरों में लगाई आग
नेपाल में शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदर्शकारी नेपाली युवाओं का गुस्सा इतना बढ़ गया है कि उन्होंने पीएम और राष्ट्रपति के निजी आवास को भी नहीं बख्शा.

भारत का पड़ोसी देश नेपाल सुलग उठा है. सोशल मीडिया पर बैन के मामले को लेकर सोमवार से शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नेपाली युवाओं का प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर चुका है. मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को नेपाल में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और पीएम केपी शर्मा ओली के निजी आवास को भी प्रदर्शनकारियों ने नहीं बख्शा. दोनों के आवास पर आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की गई.
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्री के घर में भी आग लगा दी है. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री के घर से नोट उड़ाए गए. गुस्साए नेपाली युवाओं ने कानून मंत्री के घर पर भी जमकर पत्थरबाजी की. इन सबके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर पर भी प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की है.
ओली सरकार में इस्तीफे का सिलसिला शुरू
नेताओं के घरों में आगजनी के बीच ही ओली सरकार में इस्तीफे का सिलसिला जारी है. अब तक 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव भी शामिल हैं. देश में करप्शन और सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि पीएम केपी शर्मा ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
गठबंधन सरकार टूटने का खतरा
नेपाल में भारी विरोध प्रदर्शन के चलते गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है. देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) दोनों मिलकर ही सरकार चला रही हैं. बता दें कि अभी तक सभी इस्तीफे नेपाली कांग्रेस के नेताओं ने दिए हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























