नेपाल में अंतरिम पीएम के चयन को लेकर गुरुवार (11 सितंबर 2025) को भी गतिरोध जारी रहा. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शांति की अपील करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूंढना है. अंतरिम सरकार के लिए राजनीतिक बातचीत जारी रहने के बीच काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, जहां सेना संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है.
नेपाल में राजशाही की वापसी की अटकलें तेज
नेपाल में तख्तापलट के बाद अभी कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है. इस बीच नेपाल में फिर से राजशाही दौर लाने की भी चर्चाएं होने लगी है. ज्ञानेंद्र शाह को फिर से नेपाल का राजा बनाने और आज (11 सितंबर) ही राजमहल ले जाए जाने की अटकलें तेज हो गई है. इसके बाद सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है और बाद में चुनाव हो सकते हैं. आज रात काठमांडू में सेना की भारी तैनाती है. वहीं नेपाल के सेना प्रमुख शुक्रवार (12 सितंबर 2025) को चीन का दौरा करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना यात्रा कैंसिल कर दी है.
GEN-Z का सेना को अल्टीमेटम
इस बीच Gen-Z नेताओं ने फोन पर सेना को अल्टीमेटम दे दिया है. Gen-Z नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा, "शुक्रवार (12 सितंबर 2025) सुबह 11 बजे तक सुशीला कार्की के अंतरिम पीएम नहीं बनाया तो आर्मी हेडक्वार्टर जला देंगे. राष्ट्रपति को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ेगा."
अंतरिम सरकार के नेतृत्व को लेकर बैठक
अधिकारियों के अनुसार, सोमवार से शुरू हुए दो दिनों के हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले Gen-Z के प्रतिनिधियों ने अंतरिम सरकार के संबंध में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, लेकिन वार्ता में इस मुद्दे पर गतिरोध उत्पन्न हो गया कि इसका नेतृत्व कौन करेगा. पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की, काठमांडू के महापौर बालेन शाह, कुलमान घीसिंग और धरान के महापौर हरका उन लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम पर प्रदर्शनकारी Gen-Z समूह सरकार का नेतृत्व करने के लिए विचार कर रहा है.
नेपाल पुलिस ने मांगी माफी
नेपाल में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के बीच सेना ने गुरुवार को काठमांडू घाटी के तीन जिलों में कर्फ्यू बढ़ा दी. काठमांडू में कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील के साथ गुरुवार को व्यापारिक और वाणिज्यिक गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू हो गईं. सुप्रीम कोर्ट और बैंक भी खुलने वाले हैं. देश के नाम संबोधन जारी करते हुए नेपाल पुलिस ने युवाओं से माफी मांगी है. इसमें कहा गया, हमसे चूक हुई. देश के होनहार युवा मारे गए.
ये भी पढ़ें : ट्रंप के 'विशेष दूत' सर्जियो गोर का टैरिफ पर पहला रिएक्शन, कहा- 'भारत के साथ समझौते से बहुत दूर...'