नेपाल में कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़का विरोध-प्रदर्शन अब बेहद घातक रूप ले चुका है. खबर है कि उग्र प्रदर्शन के दौरान नेपाल में जिस डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था, उसे ही आंदोलनकारियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. आंदोलनकारियों का मानना है कि डीएसपी ने ही फायरिंग का आदेश दिया था, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी. प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से ही नेपाल में हालात और बिगड़ते चले गए. हिंसक प्रदर्शन में भारी नुकसान, दर्जनों लोग मरे और घायलदेशभर में जारी हिंसक प्रदर्शन ने हालात को और अधिक बिगाड़ दिया है. राजधानी काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 400 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी, साथ ही प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के निजी आवास पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की.

Continues below advertisement

पूर्व पीएम झालानाथ खनल के घर में आगजनी,पत्नी की मौतराजधानी काठमांडू के दल्लू इलाके में पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी गई. आग लगने के समय झालानाथ खनल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार घर के अंदर थीं. वे गंभीर रूप से जल गईं और तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में भर्ती कराई गईं. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  परिवार के अनुसार, राज्यलक्ष्मी चित्रकार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. उनके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस चुके थे और फेफड़ों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा था. भारत में नेपाल दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गईनेपाल में पिछले दो दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत सरकार ने दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास की सुरक्षा कड़ी कर दी है. नेपाल का दूतावास बाराखंभा रोड पर स्थित है. सुरक्षा में यह बढ़ोत्तरी खासतौर पर तब की गई है, जब नेपाल में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं और वहां राजनीतिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है.

Continues below advertisement