नेपाल में तख्तापलट के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नए अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर सुशीला कार्की के नाम की चर्चा के बाद अब एक और नाम सामने आने लगा है. यह नाम है धरान के मेयर हरका संपांग का. जनरेशन Z प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने सुशीला कार्की के नाम को हटाकर अब हरका संपांग को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि सुशीला कार्की के बजाय हरका संपांग को नामित किया जाना चाहिए. हाल ही में बालेन शाह और रवि लामिछाने ने अपना नाम इस दौड़ से वापस ले लिया, जिसके बाद GEN-Z ग्रुप ने हरका संपांग का नाम सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. हरका संपांग धरान के स्वतंत्र मेयर हैं, साफ-सुथरे और सशक्त व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, जो बालेन शाह की तरह जनता में लोकप्रिय चेहरे के रूप में उभरे हैं.
हरका संपांग की सेना प्रमुख से बैठकहरका संपांग के नाम के सामने आने के बाद उन्हें विशेष तौर पर हेलिकॉप्टर से सेना मुख्यालय बुलाया गया. वहां उन्होंने आर्मी चीफ के साथ बातचीत की. इस मुलाकात को राजनीतिक महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि यह स्पष्ट संकेत है कि हरका संपांग का नाम अब केवल जनसमर्थन ही नहीं, बल्कि उच्चतम राष्ट्रीय सुरक्षा निकायों के ध्यान में भी आया है. इससे पहले GENZ ग्रुप सुशीला कार्की के नाम को लेकर सक्रिय था, लेकिन अब उन्होंने रणनीति बदलते हुए हरका संपांग को आगे बढ़ाया है. इससे पहले पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने कहा कि वह सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं क्योंकि GEN-Z पीढ़ी उन्हें बहुत पसंद करती है. उन्होंने कहा है कि वह GEN-Z आंदोलन के बाद की स्थिति में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. ऑनलाइन पोल में सुशीला सबसे आगेGenZ NEPAL के ट्विटर पोल के अनुसार, ऑनलाइन वोटिंग में 58.9% मतदाताओं ने सुशीला कार्की को अंतरिम नेता के तौर पर सबसे अच्छा बताया. इसके बाद बालेन शाह 32.1% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सागर ढकाल और हरका संपांग को क्रमशः 7.1% और 1.8% वोट मिले.