नेपाल में हुए भारी बवाल के बाद अब काठमांडू की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. राजधानी में गुरुवार (11 सितंबर) को फिर से कर्फ्यू लागू कर दिया गया. अब देश में अंतरिम सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान नेपाली सेना ने अहम भूमिका निभाई. सेना प्रमुख अशोक राज सिगदेल के हाथों में फिलहाल देश की कमान है. अगर नेपाली सेना के अधिकारियों की सैलरी की बात करें तो आर्मी चीफ को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है. 

नेपाल आर्मी में सबसे बड़ा पद प्रधान सेनापति का है. इस पद पर अभी अशोक राज सिगदेल हैं. एक नेपाली एजुकेशनल पोर्टल Edusanjal के मुताबिक उनकी सैलरी 67,140 नेपाली रुपए प्रति महीना है. प्रधान सेनापति को सैलरी के साथ-साथ दूसरी कई सुविधाएं और भत्ते मिलते हैं. सरकारी गाड़ी के साथ-साथ सरकारी आवास भी मिलता है.

नेपाल सेना के अन्य अधिकारियों को कितनी मिलती है सैलरी

नेपाल सेना में दूसरा सबसे बड़ा पद लेफ्टिनेंट जनरल का होता है. उसकी सैलरी 64,540 नेपाली रुपए प्रति महीना होती है. वहीं मेजर जनरल को हर महीने 62,680 नेपाली रुपए प्रति महीने मिलते हैं. इसके बाद ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल का पद आता है. ब्रिगेडियर जनरल को 53,000 और कर्नल को 49,380 रुपए मिलते हैं. अहम बात यह भी है कि इन अधिकारियों को सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं. सैलरी को लेकर आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. 

नेपाली सेना में किसे-कितनी मिलती है बेसिक सैलरी

  • प्रधान सेनापति (COAS General) - 67,140 NPR
  • लेंफ्टनेंट जनरल - 64,540 NPR
  • मेजर जनरल - 62,680 NPR
  • ब्रिगेडियर जनरल - 53,000 NPR
  • कर्नल - 49,380 NPR
  • लेंफ्टनेंट कर्नल - 45,460 NPR
  • मेजर - 42,380 NPR

नेपाल में जल्द बनेगी अंतरिम सरकार

नेपाल में हुए बवाल के बीच केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब देश में जल्द ही अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की के नाम पर सहमति जताई है. गुरुवार (11 सितंबर) को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों की मीटिंग होनी है. इसके बाद फैसला लिया जाएगा.