अमेरिका में राजनीति हमेशा ही दिलचस्प और बदलती रहती है. चुनावी सरगर्मियां, नेता और उनके फैसले हमेशा चर्चा में रहते हैं. ऐसे में यह सवाल अक्सर उठता है कि आजकल अमेरिका में सबसे प्रभावशाली और लोकप्रिय राजनेता कौन हैं? क्या वही पुराने चेहरे सत्ता में हैं, या कोई नया चेहरा अब सामने आ रहा है?
हाल ही में एक अध्ययन ने इस सवाल का दिलचस्प जवाब दिया है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर नहीं है. तो फिर, अमेरिका में सबसे लोकप्रिय राजनेता कौन हैं?
हाल ही में एक अमेरिकी पत्रकार जी. एलीओट मॉरिस ने एक सर्वे के आधार पर बताया कि अमेरिका की जनता सीनेटर बरनी सैंडर्स को सबसे लोकप्रिय राजनेता मानती है. इस सर्वे के मुताबिक, 46% अमेरिकी वयस्कों ने सैंडर्स को सकारात्मक रूप से देखा, जबकि केवल 39% ने उन्हें नकारात्मक रूप से देखा. यह आंकड़ा उनके लिए बहुत मायने रखता है, क्योंकि इस तरह की लोकप्रियता आमतौर पर बड़े नेताओं को ही मिलती है.
क्यों हैं सैंडर्स इतने लोकप्रिय?
सैंडर्स की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका समाज के प्रति नजरिया और व्यवस्था पर कड़ी आलोचना करना है. उन्होंने हमेशा बड़े निगमों और सत्ता के गठजोड़ को लेकर सवाल उठाए हैं. यही बात उन्हें युवा वोटरों, कम आय वाले वोटरों, हिस्पैनिक और ब्लैक वोटर्स जैसे विभिन्न समूहों से समर्थन दिला रही है. सैंडर्स का यह संदेश खासकर उन लोगों के लिए प्रभावी है, जो महसूस करते हैं कि सिस्टम ने उन्हें नजरअंदाज किया है.
क्या सैंडर्स का असर बाकी नेताओं पर पड़ेगा?
जी. एलीओट मॉरिस का कहना है कि सैंडर्स का यह रुझान कुछ हद तक ट्रंप से मिलता-जुलता है. ट्रंप ने भी 2024 के चुनाव में वही मुद्दे उठाए थे, जो सैंडर्स ने 2016 में उठाए थे, सिस्टम की आलोचना और आम आदमी के हक की लड़ाई.
एलन मस्क और अन्य नेताओं की स्थिति
अगर हम अन्य नेताओं की बात करें, तो ट्रंप के मुकाबले कुछ और नाम ज्यादा लोकप्रिय नजर आते हैं. अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ और पीट बुटीगेग जैसे नेता ट्रंप से ज्यादा लोगों के बीच पसंद किए जा रहे हैं. वहीं, GOP से जुड़े एलन मस्क की लोकप्रियता सबसे कम है, जो यह दिखाता है कि राजनीति में सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि नेता का काम और विचार भी अहम होता है.
इस रिपोर्ट के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अमेरिका में सबसे लोकप्रिय राजनेता वे हैं जो व्यवस्था की आलोचना करते हैं, आम आदमी के हक की लड़ाई लड़ते हैं और युवाओं से जुड़ते हैं. बरनी सैंडर्स इस पहलू में सबसे आगे हैं और उनका संदेश लोगों के बीच असर डाल रहा है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में यह बदलाव किस दिशा में जाएगा और क्या सैंडर्स अपनी बढ़ती लोकप्रियता का फायदा उठा पाएंगे.
कौन हैं सीनेटर बरनी सैंडर्स
सीनेटर बरनी सैंडर्स अमेरिका के एक प्रमुख राजनीतिक नेता हैं, जो वर्मोंट से सीनेटर के रूप में सेवा दे रहे हैं. वह 8 सितंबर 1941 को न्यू यॉर्क शहर में जन्मे थे और वर्तमान में उनकी उम्र 83 साल है. सैंडर्स एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं, जो आमतौर पर समाजवादी नीतियों का समर्थन करते हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत स्थानीय स्तर से की थी और बाद में वह अमेरिकी सीनेट में पहुंचे. सैंडर्स को खासकर आर्थिक समानता, स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, और कॉर्पोरेट शक्ति के खिलाफ अपनी मुखर आलोचनाओं के लिए जाना जाता है. उनके विचारों और विचारधारा ने उन्हें युवा वोटरों और प्रगति पसंद लोगों के बीच एक मजबूत समर्थक वर्ग दिया है.