Andromeda Galaxy: अमेरिकी नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस (NASA) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda Galaxy) की तस्वीरें शेयर की है. एंड्रोमेडा गैलेक्सी हमारी गैलेक्सी से की पड़ोसी है.

हमारी धरती के लिए सबसे महत्वपूर्ण एनर्जी सोर्स माने जाने वाले सूरज से एंड्रोमेडा गैलेक्सी की दूरी 2.5 मिलियन लाइट ईयर है. NASA के वैज्ञानिकों के अनुसार एंड्रोमेडा गैलेक्सी हमारी गैलेक्सी से बड़ी है और इसमें हमारे मिल्की वे गैलेक्सी से अधिक तारे मौजूद हैं.

इंद्रधनुषी रंग की दिखाई देती है

एंड्रोमेडा गैलेक्सी इंद्रधनुषी रंग की दिखाई देती है. इसके पीछे की वजह है कि ये हमसे कई करोड़ों मील दूर है. इस जगह पर इन्फ्रारेड तरंगें निकलती हैं. ये ऐसी रेडियो तरंगें हैं, जिसे हम खुली आंखों से नहीं देख सकते हैं. इसलिए इन्हें विजुअल रंगों में दिखाया गया है. ऐसे पैदा होने वाले रंग अक्सर तारों के बीच की जगह को भरने वाली गैस और धूल के बारे में बताता है, जिससे हमें एंड्रोमेडा की संरचना और इतिहास की बेहतर समझ मिलती है. हमारे लिए ब्रह्मांड को समझना बहुत जरूरी है, इसके लिए उनके बीच में मौजूद धूल और गैस की भी समझ होनी जरूरी है.

धूल और गैस बनने के पीछे भी रोचक बात

हमारे ब्रह्मांड में धूल और गैस बनने के पीछे भी रोचक बात है. ये अक्सर मरने वाले सितारों की मदद से बनती है. इसके अलावा ये नए सितारों के बनने में भी महत्वपूर्ण काम करता है. यह धरती जैसे ग्रह को बनाने के लिए आवश्यक कई भारी रासायनिक तत्व अंतरिक्ष में धूल में बंद हैं.

NASA ने तस्वीर के बारे में बताया कि एंड्रोमेडा गैलेक्सी के स्पाइरल इंद्रधनुष के लगभग सभी रंग दिखते हैं. एंड्रोमेडा गैलेक्सी केंद्र में नीले और किनारों पर लाल होते हैं. ये अंतरिक्ष की काली पृष्ठभूमि से उलट है. तस्वीरों में गैलेक्सी के बाहर धूल के हरे बादल छाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें: SpaceX Dragon Crew: स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू -6 के यात्री पहुंचे स्पेस स्टेशन, अंतरिक्ष में बिताएंगे छह महीने, करेंगे वैज्ञानिक खोज