NASA Orbit Pictures: नासा (NASA) ने दुनिया के सबसे बड़े एवं शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) द्वारा ली गई ब्रह्मांड (Orbit) की पहली तस्वीर जारी की हैं. इन तस्वीरों को जारी करते नासा प्रमुख बिल नेल्सन (NASA Chief Bill Nelson) ने बताया कि इस ब्रह्मांड की इन तस्वीरों में जो रोशनियां दिखाई दे रही है उनमें से कम से कम एक 13 अरब साल पहले की है.


उन्होंने बताया कि ये तस्वरीं बिग बैंग (Big Bang) से 80 करोड़ साल बाद की हैं. बता दें कि नासा ने ब्रह्मांड की इन हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरों को राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया है. 


क्या खास है इन तस्वीरों में


नासा प्रमुख ने इस तस्वीरों के बारे में बताया कि ये ब्रह्मांड की अबत क की लगी गई सबसे हाई-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें हैं. नासा का दावा है कि ये ब्रह्मांड की अब तक की सबसे दूरस्थ और सबसे विस्तृत तस्वीर है, जिसमें आकाशगंगा भी दिख रही है. नासा प्रमुख ने बाताया कि इनकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में अरबों सालों का समय लगता है. नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने बताया कि ये फोटो 4.6 अरब साल पुराने तारा समूह SMSCS 0723 की है. उन्होंने बताया कि तारों के इस ग्रुप का कुल भार गुरुत्वाकर्षण लेंस की तरह काम करता है. जिसके पीछे मौजूद आकाशगंगाओं से आ रहे प्रकाश को फैला देता है. 


राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की तारीफ


नासा द्वारा ब्राह्मंड की इन ताजा तस्वीरों को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि ये तस्वीरें साबित करती हैं कि अमेरिका बड़े काम कर सकता है. उन्होंने कहा अमेरिका की क्षमताओं से कुछ भी बाहर नहीं है. जो बाइडेन ने इन फोटो को लेकर कहा कि इसके बाद ब्रह्मांड को देखने का नजरिया बदलेगा. 


इसे भी पढ़ेंः-


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, पत्नी और 2 सुरक्षाकर्मियों के साथ मालदीव जाने की ख़बर


Cervical Cancer Vaccine: भारत की पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन HPV को DCGI ने दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने बताया कब मिलेगी