Mandalay Mosque Demolished in Earthquake : म्यामांर में शुक्रवार (28 मार्च) को आए जबरदस्त भूंकप के कारण म्यांमार के मंडालय मस्जिद में 20 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तीव्र झटकों के कारण म्यांमार के मंदालय में एक मस्जिद पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. जब यह घटना घटी उस वक्त मस्जिद के अंदर कई लोगों मौजूद थे.

BNO की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में आए भूकंप के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. म्यांमार के टाउंगो में भी 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि थाईलैंड में आए भूकंप के कारण बैंकॉक में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस दौरान 43 लोग लापता हो गए हैं.

मंडालय यूनिवर्सिटी में भी भूकंप से मची तबाही

म्यांमार के मंडालय में आए भूकंप के तेज झटकों के कारण जहां एक मस्जिद ध्वस्त हो गई. वहीं, BNO न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान मंडालय यूनिवर्सिटी में भी काफी तबाही देखने को मिली है. शुक्रवार (28 मार्च) को आए भूकंप के कारण यूनिवर्सिटी में आग लगने की भी बात सामने आई है. इस घटना ने लोगों के हताहत होने की आशंका को भी बढ़ा दिया है. वहीं, भूकंप के कारण म्यांमार के मंडालय में स्थित एक ऐतिहासिक अवा ब्रिज ढह गया.

थाईलैंड ने उप प्रधानमंत्री ने दिया बयान

देश में भूकंप के कारण मची तबाही के बीच थाईलैंड उप प्रधानमंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को देश में आए भयानक भूकंप के कारण बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत ढह गई है. इस इमारत के ढह जाने के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 से ज्यादा लापता है.

म्यांमार में महसूस हुए भूकंप को दो झटके

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में भूकंप को दो झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7.7 और 6.4 मापी गई.