ब्रिटेन में लोग बच्चों का नाम मुहम्मद (Muhammad) रखना पसंद कर रहे हैं. साल 2023 में ये नाम ब्रिटेन का टॉप नेम बन गया. यहां तक कि ब्रिटेन की रॉयल फैमिली, हॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स से प्रेरित नाम भी उतने पॉपुलर नहीं हैं. ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिक्स (ONS) की रिपोर्ट ने यूके के 100 सबसे ज्यादा पॉपुलर नामों का डेटा जारी किया है, जिसमें पता चला कि लोग अपने बच्चों का नाम मुहम्मद रखना ज्यादा पंसद कर रहे हैं.

डेटा में बताया गया कि साढ़े चार हजार से भी ज्यादा लड़कों का नाम मुहम्मद रखा गया और इसके साथ ही इस नाम ने नोआ (NOAH) को पीछे छोड़ दिया है, जो ब्रिटिश लोगों का सबसे पसंदीदा नाम था. ओएनएस के अनुसार लगातार सात सालों से मुहम्मद नाम टॉप 10 नेम की लिस्ट में है और यूनाइटेड किंगडम के इंग्लैंड और वेल्स, नॉर्थ, वेस्ट मिडलैंड्स और लंदन समेत 10 इलाको में यह सबसे पॉप्युलर नेम है. अब नोआ नाम पॉपुलर नामों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि ओलिव तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा Mohammad और Mohammed भी टॉप 100 नामों में है.  Mohammed 28वें और Mohammad 68वें स्थान पर है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि यूके में लड़कियों के लिए सबसे पॉपुलर नाम ओलिविया (Olivia) है. इसके बाद अमेलिया (Amelia) और इस्ला (Isla) नाम रखना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 2022 से ही ये नाम ट्रेंड में हैं. ओलिविया नाम 2016 से टॉप पर है. आठ सालों से इस नाम की पॉप्युलेरिटी बरकरार है. 

ब्रिटेन में पॉप कल्चर की तरफ भी पैरेंट्स का ध्यान ज्यादा आकर्षित हुआ है. एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी और सिलियन मर्फी  जैसे हॉलीवुड एक्टर्स की वजह से मार्गोट और सिलिन जैसे नाम भी काफी पॉपुलर हुए हैं. इनके अलावा म्युजिकल आइकंस के नामों की पॉप्यूलेरिटी भी बढ़ी है और एल्टोन, केंड्रिक, रिहाना, बिली, माइली और लाना जैसे नाम लोग रखना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, रॉयल फैमिली के नामों की पॉप्यलेरिटी कम हुई है, जबकि हॉलीवुड एक्टर्स के नामों की पॉप्युलेरिटी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें:-'हम सब बांग्लादेशी, सबको समान राइट्स पर हम दुश्मन...', हिंदुओं पर हमलों के बीच अल्पसंख्यक धर्मगुरुओं से मिले मुहम्मद यूनुस