विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार (29 मई, 2025) को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में मोहम्मद यूनुस के उन दावों को खारिज किया गया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत बांग्लादेश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश की तरफ से भारत पर लगाए जा रहे आरोप असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. जायसवाल ने कहा कि जहां तक वहां की सरकार का सवाल है, कानून व्यवस्था और शासन संबंधी मुद्दों को न संभाल पाने की वजह से वो (मोहम्मद यूनुस) इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
'वो अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं'मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति में भी कोई दूसरों पर अपने देश की परेशानियों को लेकर इल्जाम लगाता है तो इससे साफ पता लगता है कि वो असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं. दूसरे देश पर मनगढ़ंत आरोप लगाने से उनकी समस्याएं सुलझने वाली नहीं हैं. ऐसा लगता है कि वो अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. यूनुस के प्रेस सचिव ने बीते दिनों कहा था कि बांग्लादेश को आंतरिक और बाहरी दोनों तरफ से अस्थिर करने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे देश में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
'बांग्लादेश अब युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा है'मोहम्मद यूनुस ने नागरिक एकता पार्टी के अध्यक्ष महमूदुर रहमान मन्ना से मुलाकात में कथित तौर पर दावा किया कि बांग्लादेश में भारतीय आधिपत्य को फिर से हासिल करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारत बांग्लादेश में हुए बदलाव को स्वीकार नहीं कर पा रहा है. यूनुस के मुताबिक, बांग्लादेश अब युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि अपने लोगों की इच्छा और जनादेश का पता लगाने के लिए बांग्लादेश में जल्द ही एक समावेशी, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित होने चाहिए.
ये भी पढ़ें: