Pakistan China Relations: पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि पाकिस्तान ने चीन से अपनी मौजूदा स्वैप लाइन को 1.4 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि देश साल के अंत से पहले पांडा बॉन्ड लॉन्च करेगा.

वॉशिंगटन में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समूह की बैठकों के दौरान शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को रॉयटर्स को दिए गए इंटरव्यू में औरंगजेब ने बताया कि पाकिस्तान के पास पहले से ही 30 बिलियन युआन की स्वैप लाइन है.

अर्जेंटीना और श्रीलंका संग स्वैप लाइन बढ़ा रहा चीनऔरंगजेब ने कहा, 'हमारे दृष्टिकोण से 40 बिलियन रेनमिनबी तक पहुंचना एक अच्छी दिशा होगी. हमने अभी यही अनुरोध किया है.' चीन का केंद्रीय बैंक अर्जेंटीना और श्रीलंका जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ मुद्रा स्वैप लाइनों को बढ़ावा दे रहा है. पाकिस्तान ने अपना पहला पांडा बॉन्ड जारी करने में भी प्रगति की है. पांडा बॉन्ड का मतलब है कि चीन के घरेलू बॉन्ड बाजार पर जारी किया गया कर्ज.

'आईएमएफ बोर्ड से पाकिस्तान को मिल सकते हैं 1 बिलियन डॉलर'पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा, 'हम अपने लोन आधार में विविधता लाना चाहते हैं और हमने इस दिशा में अच्छी प्रगति की है. हमें उम्मीद है कि इस साल हम एक प्रारंभिक प्रिंट तैयार कर सकेंगे.' इस बीच औरंगजेब को उम्मीद है कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड मई की शुरुआत में जलवायु लचीलापन लोन कार्यक्रम के तहत अपने नए 1.3 बिलियन डॉलर की व्यवस्था पर स्टाफ लेवल समझौते पर हस्ताक्षर करेगा और साथ ही चल रहे 7 बिलियन डॉलर के बेलआउट कार्यक्रम की पहली समीक्षा भी करेगा.

आईएमएफ बोर्ड से हरी झंडी मिलने पर कार्यक्रम के तहत 1 बिलियन डॉलर का भुगतान शुरू हो जाएगा, जिसने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के साथ तनाव के बीच आर्थिक नतीजों के बारे में पूछे जाने पर औरंगजेब ने कहा कि यह मददगार नहीं होने वाला है. इस हमले ने भारत में आक्रोश और शोक पैदा कर दिया, साथ ही पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

ये भी पढ़ें:

'ऑल पार्टी मीटिंग में PM मोदी की अनुपस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण, यह देश की सुरक्षा से...', खरगे ने उठाए सवाल