Monkeypox Cases in World: दुनिया के कई देशों में धीरे-धीरे मंकीपॉक्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे लेकर पहले ही चिंता जता चुका है. इस बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) को लेकर एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक के सबसे बड़े अध्ययन के मुताबिक  मंकीपॉक्स के 95 फीसदी मामलों में यौन गतिविधि की वजह से संक्रमण देखा गया है. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन (New England Journal of Medicine) में गुरुवार को प्रकाशित ये शोध तब आया है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों में वैश्विक इमरजेंसी को लेकर चर्चा हो रही है.

लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में नए शोध में 27 अप्रैल से 24 जून, 2022 के बीच 16 देशों में 528 मंकीपॉक्स संक्रमणों का अध्ययन किया गया.

क्या यौन संपर्क से तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स?

मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर शोध के लेखक जॉन थॉर्नहिल ने एक बयान में कहा इस बात पर जोर देना काफी अहम है कि मंकीपॉक्स पारंपरिक अर्थों में यौन संचारित संक्रमण नहीं है. किसी भी तरह के निकट शारीरिक संपर्क के जरिए संक्रमण हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि स्टडी से पता चलता है कि अब तक के अधिकांश संक्रमण यौन गतिविधि से संबंधित हैं. 

41 फीसदी संक्रमित मरीजों को एचआईवी!

यह शोध अध्ययन मंकीपॉक्स के फैलने के तरीकों और जिन समूहों में यह फैल रहा है, उनकी समझ को बढ़ाता है. नए मामलों के तेजी से पहचान में ये शोध काफी मददगार साबित हो सकता है, जिससे रोकथाम की रणनीतियों पर काम करने में मदद मिल सके. कुल मिलाकर 98 फीसदी संक्रमित लोग समलैंगिक या बाईसेक्सुअल पुरुष थे. 41 फीसदी संक्रमित मरीजों को एचआईवी (HIV) था और उनकी औसत आयु 38 साल के करीब थी.

ये भी पढ़ें:

Coronavirus News: देश में कोरोना मामले फिर 21 हजार पार, एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख के आंकड़े के करीब

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए अब कैसा है हाल