Monkey Viral Video: ब्राजील (Brazil) में इन दिनों एक बंदर (Monkey) वहां के लोगों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है. ये बंदर काफी दिनों से वहां पर हाथ में एक चाकू (Knife) लेकर घूम रहा है. बंदर जैसे ही किसी को आते देखता है वह चाकू को दीवार पर रगड़कर उसकी धार तेज करने लग जाता है. बंदर की इस हरकत से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों में बंदर का इतना खौफ बना हुआ है कि कई ने तो डर के मारे घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है.
बता दें कि ब्राजील के पियाउई राज्य के कोरेंटे शहर में इन दिनों एक बंदर हाथ में चाकू लिए सरेआम घूम रहा है. हाथ में चाकू लिए इस बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर को किसी शॉपिंग सेंटर की खिड़की पर बैठा देखा जा सकता है. यही नहीं बंदर जैसे ही लोगों को देखता है वो शॉपिंग सेंटर की दीवार पर लगी ईंट पर चाकू को रगड़ना शुरू कर देता है. बंदर की इस हरकत को देखकर ऐसा लगता है मानो वह लोगों को डराने के लिए चाकू में धार लगा रहा हो. वीडियो में बंदर चाकू को अपने हाथ में लहराकर लोगों को मानों को संदेश देने की कोशिश कर रहा है.
बंदर की इस हरकत को वहां के एक स्थानीय नागरिक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बंदर का वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने लिखा कि ये बंदर बीते एक हफ्ते से कस्बे में हुड़दंग मचा रहा है. उसने बताया कि हांलाकि बंदर काफी फ्रैंडली नेचर का है. यह लोगों को इसे छने भी देता है. बंदर अक्सर आसपास के घरों में भी जाता है, कई लोग बंदर को अपनी गोद में भी उठा चुके हैं.
बंदर को पकड़ने की कोशिश जारी
हाथ में चाकू लिए शहर में घूम रहे इस बंदर को लेकर कई लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग की टीम से की है. लोगों ने बंदर को जल्द से जल्द पकड़कर उसे जंगल में छोड़ने की गुजारिश की है. वहीं लोगों की शिकायत पर विभाग का कहना है कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिल चुकी है. लेकिन उनके पास बंदर को पकड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और एक्सपर्टीज नहीं है. इसलिए विभाग ने बंदर को पकड़ने के लिए दूसरे शहर से एक्सपर्ट की एक टीम से संपर्क किया है.
इसे भी पढ़ेंः-